रविवार, 17 नवंबर 2019

डेंगू की निगरानी के लिए डॉक्टरों की टीम सुबह 6 से 8 बजे तक करेगी 



 डेंगू की निगरानी के लिए डॉक्टरों की टीम सुबह 6 से 8 बजे तक करेगी 







इंदाैर. इस साल जिले में डेंगू के 212 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले साल की तुलना में यह संख्या भले ही कम हो लेकिन जागरूकता कार्यक्रम को गति देने और निगरानी को बढ़ाने के लिए अब जिले में सात सदस्यीय समिति गठित कर गई है जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मैदानी अमले के कार्यों की पड़ताल करेगी। टीम में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, एसडीएम, नगर निगम के अधिकारी और एनजीओ के सदस्यों को शामिल किया गया हैं। सोमवार सुबह टीम के सदस्य संभवत: विजय नगर क्षेत्र में जलजमाव वाले क्षेत्रों का अवलोकन करेंगे।



इंदाैर में इस साल मरीज कम है लेकिन भोपाल सहित अन्य शहरों में मरीजों की तादाद ज्यादा है। जिसने स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। रविवार को जब रेसीडेंसी में हुई बैठक में नगर निगम से बीमारियों की रोकथाम के लिए की जा रही गतिविधियों के बारे में पूछा गया तो नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि पहले हमारे पास 19 मशीनें थी। यह अब बढ़कर 38 हो गई है। रोज संक्रमित क्षेत्रों में फॉगिंग की जा रही है।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...