देश सेवा हेतु उत्साहित होकर आर्मी भर्ती रैली उज्जैन के लिए रवाना हुए जिले के युवा (खुशियों की दास्तां) |
आगर-मालवा- देशभक्ति का जज्बा ही किसी भी देश को महान बनाता है। आज देश का भार राष्ट्र के युवाओं के कंधों पर टिका हुआ है। सीमा पर लड़ रहे सैनिक युवा ही होते हैं जो देश की आन, बान और शान पर मर मिटने के लिए आतुर रहते हैं। और जब बात आर्मी में भर्ती कि हो तो युवाओ का जोश देखते ही बनता है। आगर मालवा जिले के युवा भी सेना में भर्ती के लिए काफी उत्साहित हैं। आर्मी में भर्ती हेतु जिले के 400 युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उज्जैन में शुरू हो चुकी आर्मी भर्ती रैली में जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक अधिक से अधिक भाग लेकर सेना में भर्ती हो सके इस हेतु आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के प्रवर्तन में एमपी कॉन लिमिटेड भोपाल द्वारा आयोजित एक माह अवधि के आर्मी भर्ती रैली ट्रेड में चल रहे प्रशिक्षण में जिले के सभी 5 सेक्टर के छात्रों द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षित युवाओं की पहली बैच को जिला कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर ऐरेना ग्राउंड उज्जैन के लिए रवाना किया गया। इतना ही नहीं इसके पहले कलेक्टर ने युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए युवाओं के साथ-साथ उन्होंने भी 9 फिट लंबी कूद लगाई और युवाओं को शुभकामना देते हुए कहा की युवा समय का लाभ उठा कर अपने जीवन को उज्जवल बनाए आर्मी में भर्ती होकर अपने देश,माता-पिता,गांव, जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने भर्ती देने वाले युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अधिक से अधिक युवा आर्मी में भर्ती हो जिससे कि अन्य बच्चों को भी आर्मी में जाने का हौसला एवं प्रेरणा मिलेगी। देश सेवा का जज्बा लिए जिले के प्रशिक्षणार्थी युवा भारत माता की जय- जयकार करते हुए उज्जैन में शुरू होने वाली आर्मी भर्ती रैली के लिए रवाना हुए। |
शनिवार, 23 नवंबर 2019
देश सेवा हेतु उत्साहित होकर आर्मी भर्ती रैली उज्जैन के लिए रवाना हुए जिले के युवा
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...