बुधवार, 20 नवंबर 2019

धूल और बदहाल सड़कों की त्रासदी भोग रहे पंधाना वासी 

धूल और बदहाल सड़कों की त्रासदी भोग रहे पंधाना वासी 



खण्डवा , संजय चौबे ।  जिले के  पंधाना नगर में सड़कों की हालत बद से बदतर हो  चली है, सड़क से वाहन गुजरते ही  धूल के गुब्बारे  उड़ते हुए सड़क किनारे स्थित प्रतिष्ठानों में घुस जाते हैं जिससे दुकानदारों को  परेशानी का सामना करना पड़ता है, 
नगर एवं आसपास क्षेत्रवासी इन दिनों धूल भरी सड़कों से तंग आ गए हैं ।नगर के मेन रोड पर वाहनों के गुजरने से उड़ने वाली धूल से नगरवासी परेशान हो गए हैं इस मेन रोड को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नगर पंचायत को हैंड ओवर कर दिया गया है, इस मार्ग का  टेंडर भी हो चुका है लेकिन अभी तक निर्माण चालू नहीं हुआ ,
   एसडीएम,तहसीलदार ,विधायक, सांसद एवं आला अधिकारी  सहित नगरवासी, व्यापारी, ग्रामीण, स्कूली छात्र-छात्राओं को धूल भरी सड़कों से बरसों से गुजरना पड़ रहा है , लेकिन इसका पुरसाने हाल कोई नहीं है?
  नगर पंचायत द्वारा मुख्य मार्ग का निर्माण शीघ्र किए जाने की मांग नगर वासियों ने की है, सड़क की धूल व्यापारियों की दुकानों में उड़कर आने से व्यापारी भी परेशान हो रहे हैं, व्यापारियों ने कहा कि नगर पंचायत के उदासीनता के कारण सड़क निर्माण नहीं हो रहा है नगर वासियों में रोष व्याप्त है !


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...