गुरुवार, 7 नवंबर 2019

धूमधाम से सन्त शिरोमणी श्री नामदेव जयंती.....

धूमधाम से सन्त शिरोमणी श्री नामदेव जयंती.....



हरदा । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी देव उठनी ग्यारस पर संत शिरोमणी श्री नामदेव महाराज की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जायेगी । नामदेव समाज के मीडिया प्रभारी नारायण नामदेव ने बताया की आज शुक्रवार को स्थानीय विठ्ठल मन्दिर में संत शिरोमणी श्री नामदेव महाराज की 749 वी जयंती वहीं ह्रदय नगर हरदा में 49 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी ।  जिसमे नामदेव  समाज के महिला पुरुष सहित वच्चे भी शामिल होंगे । सुबह नो बजे से हवन पूजन होगा उसके बाद सन्त शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज का चल समारोह निकाला जावेगा जो कि विठ्ठल मंदिर से प्रारम्भ होकर टांक बन्धु चौक, पोस्ट ऑफिस , चांडक चौराहा, घण्टाघर होते हुए विट्ठल मंदिर पर समापन होगा । उसके बाद आरती और प्रसादी का वितरण होगा । उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में नामदेव समाज परिवार लोग आकर आरती एवं प्रसाद का लाभ लेने की अपील की है ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...