दिगम्बर जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम
को पंचकल्याणक महोत्सव में आमंत्रित किया
खिरकिया।दिगम्बर जैन समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को एसडीएम वीपी यादव से भेंटकर उन्हें आगामी दिनों में आयोजित होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र दिया।इस दौरान एसडीएम वीपी यादव ने पंचकल्याणक महोत्सव से सम्बंधित जानकारी एवं व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य ही है कि आचार्य श्री विद्यासागरजी महामुनिराज खिरकिया सब डिवीजन में पधारने वाले हैं।इस अवसर पर दिगम्बर जैन समाज के राहुल जैन, विवेक जैन, हैप्पी जैन, नीलेश जैन, संजय जैन तथा सुनील जैन मौजूद थे।