गुरुवार, 14 नवंबर 2019

दिव्यांगजनों हेतु विशिष्ट पहचान यूडीआईडी कार्ड शीघ्र शत-प्रतिशत करें-कलेक्टर श्री कौल

दिव्यांगजनों हेतु विशिष्ट पहचान यूडीआईडी कार्ड शीघ्र शत-प्रतिशत करें-कलेक्टर श्री कौल



बुरहानपुर 14 नवम्बर,  2019 - कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री राजेश कुमार कौल द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रम वर्मा को दिव्यांगजनों हेतु विशिष्ट पहचान यूडीआईडी कार्ड शीघ्र शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिये गये है। कलेक्टर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की गई। उनके द्वारा यूडीआईडी प्रगति रिपोर्ट दिनांक 14/10/19 के अनुसार बुरहानपुर जिलें में 9/9/2019 से 11/10/19 तक एक माह में मात्र 7 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड जनरेट किये गये है। यह स्थिति अत्यंत खेद जनक है।
कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया है कि दिव्यांजनों को यूडीआईडी कार्ड जनरेट कर प्रदान करने का कार्य स्वयं की देखरेख में शत-प्रतिशत पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें तथा यूडीआईडी कार्ड के कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रतिदिन 100 यूडीआईडी कार्ड जनरेट करने का लक्ष्य देना सुनिश्चित करें। प्रतिदिन की प्रगति से मुझें सूची सहित अवगत कराये। आपके द्वारा उक्त कार्य में लापरवाही किये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...