रविवार, 17 नवंबर 2019

डॉ शिवदयाल सिंह की लीडरशिप में खण्डवा पुलिस फहरा रही सफलता का परचम 

डॉ शिवदयाल सिंह की लीडरशिप में खण्डवा पुलिस फहरा रही सफलता का परचम 



खण्डवा , संजय चौबे । पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह की लीडरशिप में खण्डवा पुलिस जहाँ एक ओर सफलता का परचम लहरा रही है वहीं दूसरी ओर अपराधों के साथ अपराधियो  की भी नकेल कर रही है । अंधे कत्लों का महज कुछ घंटों में खुलासा बड़ी उपलब्धि के तौर पर दर्ज हो रहा है । डॉ शिव की सख्त कार्यशैली से बदमाश भी ख़ौफ़ खाने लगे हैं जिन्होंने जुर्रत की उन्हें सलाखों के पीछे पहुचने में डॉ शिव की टीम देर नही कर रही है ।  पुलिस अधीक्षक बेहतर नतीजे देने वालो को लगातार पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं इससे पुलिम टीम में अपना शत प्रतिशत देने की होड़ लग गई है यही कारण है डॉ शिव की लीडरशिप विभन्न टीमें आशानुरूप नतीजे दे रही है ।  आम लोगो मे इससे अच्छा मैसेज जा रहा है । बीते दिनों डॉ शिव की टीम ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ मुहिम छेड़कर उनकी नकेल कसी थी जिससे अपराधों का ग्राफ तेजी से गिरा है । डॉ शिव ने बताया कि  अपराधियों के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी रहेगी ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...