शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

दूल्हें और उसकी बारात को मंदिर में दर्शन करने से रोकने के मामले की शीघ्र जांच कर दोषी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करें- प्रभारी मंत्री ने गहराई से जांच करने के दिए निर्देश

दूल्हें और उसकी बारात को मंदिर में दर्शन करने से रोकने के मामले की शीघ्र जांच कर दोषी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करें- प्रभारी मंत्री ने गहराई से जांच करने के दिए निर्देश


बुरहानपुर  -गत दिवस में जिले बुरहानपुर के समीप ग्राम बिरोदा में दूल्हें और उसकी बारात को मंदिर में दर्शन करने से रोकने के लिए, मंदिर में ताला लगाने का मामला सामने आया है। मामला गांव के संदीप गवाले का है। प्राप्त सूचना के अनुसार बारात निकलने से पहले मंदिर जाना होता है। वहां बारातियों को ताला लगा हुआ मिला। उक्त संवेदनशील मामले को प्राथमिकता देते हुए प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा संज्ञान में लिया गया है तथा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल ने संबंधित मामले की गहराई से जांच करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये है और कहा कि जो भी व्यक्ति इस मामले में दोषी पाया जायेगा। उसके विरूद्ध कठोरता से दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...