शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातंत्र का संविधान भारत का हैं - प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी

 
बाबा साहब ने देश में सभी को एक रास्ते पर चलने का मार्ग बताया-विधायक राहुल सिंह, बाबा को हृदय में बसाओं, उनके पद चिन्हों पर चलें तभी सबका हित होगा-विधायक रामबाई सिंह, डाँ. भीमराव अम्बडेकर की प्रतिमा का हुआ अनावरण

दमोह | 




 

 

 


   


 

     बड़े-बडे स्थानो पर भी बाबा साहेब की ऐसी आदमकद मूर्ती नही हैं, बाबा की मूर्ति समिति ने स्थापित की है उसके लिये सभी को बधाई। बाबा साहब का जन्म मध्यप्रदेश के एक दलित परिवार मे हुआ। दुनिया का सबसे बडा प्रजातंत्र का संविधान भारत का हैं। इस संविधान में सभी को समानता का अवसर दिया हैं। इस आशय के विचार आज प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डाँ. प्रभुराम चौधरी ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की रनेह में आदमकद मूर्ति अनावरण के दौरान व्यक्त किये। इस मौके पर उन्होंने डाँ भीमराव अम्बडेकर की मूर्ति का अनावरण किया और पुष्पमाला पहनाकर नमन किया। कार्यक्रम में अतिथियों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
      बाबा साहब के चरणों मे नमन करते हुए अपनी बात की शुरूआत करते हुये उन्होने कहा हम प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र मे सुधार कर रहे हैं। लगातार सरकार प्रयासरत हैं। शिक्षा के लिए बच्चों को मोटिवेट करें, शिक्षा एक ऐसा मूलतंत्र हैं जिससे हम समाज और परिवार को तरक्की की राह पर ले जा सकते हैं। बाबा साहब के रास्तों पर चलने का हम सभी संकल्प लें और कुरीतियों को छोड आगे बढें। बच्चों को पढायें, बच्चे परिवार एवं प्रदेश को तेज गति से विकास की राह पर ले जायेंगें। बाऊंडीवाल और सामुदायिक भवन बनाये जाने की मांग पर उन्होंने कलेक्टर तरूण राठी को कार्रवाई करने की बात कही।
      इस अवसर पर विधायक राहुल सिंह ने कहा बाबा साहब की प्रतिमा जिलें मे लगने का श्रेय पूर्व विधायक प्रभुनारायण टण्डन जी का है। उन्होने वर्षों पहले प्रेरणा दी थी, और आज ग्राम में भी बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण हुआ। बाबा साहब ने देश में सभी को एक रास्ते पर चलने का मार्ग बताया । बाबा साहब का जन्म मध्यप्रदेश मे हुआ, हम गौरवान्वित हैं। आप सब समाज को मुख्य धारा से जोड़े।
      विधायक रामबाई गोविंद सिंह ने कहा बाबा साहब की मूर्ति का अनावरण हुआ हैं, बाबा को हृदय में बसाओं, उनके पद चिन्हों पर चलें तभी सबका हित होगा। उन्होंने कहा हमें 100 जन्म भी मिले, मैं बाबा साहब की ऋणी रहूँगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने प्रदेश मे एक अच्छी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शुरू की हैं। यह बाबा साहब की कल्पना है। कमलनाथ जी की इस योजना का लाभ जन-जन तक पहुँचे। प्रभारी मंत्री डाँ चौधरी जी भी बहुत अच्छे व्यक्ति है, हर समय क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण और विकास के कार्यो की ओर ध्यान दे रहे है।
      पूर्व मंत्री डाँ राम कृष्ण कुसमरिया ने गीता के श्लोक से अपनी बात की शुरूआत करते हुये कहा महापुरूषो ने आने वाली पीढियों के लिए मागदर्शन दिया हैं, मानवता को रास्ता दिखाने वाले डाँ अम्बेडकर ही हैं। उन्होने बाबा साहब के अहम विचारों को आमजनों के बीच रखते हुए उन्हे जीवन मे उतारने की बात कही।
      काँग्रेस जिला अध्यक्ष अजय टंडन ने कहा बाबा साहब का कहना था सभी लोग साथ मे मिले रहे। यहां मंच पर भी सभी लोग मौजूद हैं, इस गांव मे पहली बार कोई मंत्री के रूप मे प्रभारी मंत्री जी आये। इस देश मे दो लोग पूजे जा रहे बाबा साहेब और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जिनकी हर जगह मूर्ति लगी है।
       जिला पंचायत अध्यक्ष शिव चरण पटेल ने कहा सभी वर्गों का ध्यान रखकर डाँ साहब ने संविधान बनाया हैं।    भगवान दास चौधरी ने कहा समाज के लोग शिक्षा पर ध्यान दें, बाबा साहब के कदमों पर चलें और अपने समाज का विकास करें। यदि हमें तरक्की करना है तो हमे शिक्षित रहने के साथ संगठित रहना होगा। प्रताप रोहित और हरिशंकर चौधरी और कंछेदी पटवारी ने भी अपने विचार विस्तार से रखें।
      पूर्व विधायक उमादेवी खटीक ने कहा बाबा साहब ने हमारे लिए बहुत संघर्ष किया है, वे खुद गरीबी की परिस्थितियों से गुजरे है। उन्होंने हमें प्रेरणा दी संगठित रहो, शिक्षित बनो, व्यसनों से मुक्त रहो। शिक्षा के बिना कोई विकास नही होता हैं और वही शिक्षा बाबा साहब हमें दे गये। कार्यक्रम का संचालन मोहन आदर्श एवं सुनील अहरवाल ने किया।
      इस अवसर पर कलेक्टर तरूण राठी, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, एसडीएम राकेश मरकाम, सतीश जैन कल्लन भैया, एडवोकेट वीरेन्द्र दबे, जनपद अध्यक्ष अनुष्का संदीप राय, गौरव पटेल, राम मिलन तिवारी, आशुतोष शर्मा, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस राजेन्द्र विदौलिया, आईटी सेल दीपक मिश्रा, गोलू सराफ, युवा नेता शहजाद खान, श्री सिरोठिया, लालचंद खटीक, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाज के नागरिकगण, अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...