------------------------------
ई-आफिस कार्यप्रणाली के अधिकारियों व कर्मचारियों को सिखाये गुर
बुरहानपुर 20 नवम्बर, 2019 - राज्य शासन के निर्देशानुसार बुरहानपुर जिले में ई-ऑफिस कार्यप्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टेªट कार्यालय स्थित ई-दक्ष केन्द्र में आज 20 नवम्बर, 2019 को विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। राज्य शासन का यह प्रयास शासकीय कार्यप्रणाली में प्रभावी साबित होगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बावस्कर, लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल तथा श्री स्वप्निल बारी ने ई-ऑफिस प्रणाली के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि आगामी 31 दिसम्बर से ई-ऑफिस प्रणाली को लागू किया जाना है।