ई-निविदा के संबंध में जिले में आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग-खनिज विभाग
बुरहानपुर 15 नवम्बर, 2019 - मध्य प्रदेश स्टेट माईनिंग कारपोरेशन लिमिटेड भोपाल द्वारा रेत खनिज की ई-निविदा के संबंध में वीडियो कान्फ्रेसिंग आयोजित गई है। रेत खनिज की ई-निविदा के संबध में रेत खनिज के इच्छुक निविदाताकर्ताओ द्वारा निविदा प्रपत्र में जाने के पूर्व ऑनलाईन निविदा भरने की प्रक्रिया की जानकारी प्रदाय किये जाने एवं तत्संबंधी शंकाओं के निराकरण हेतु दिनांक 20/11/2019 को दोपहर 2 बजे से 4 बजे अपरान्ह में जिला बुरहानपुर मुख्यालय में पुनः वीडियो कान्फ्रेसिंग सत्र आयोजित किया गया है। अतः सभी इच्छुक निविदाकर्ताओं कार्यालय कलेक्टर बुरहानपुर के एनआईसी वीसी हॉल में उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला खनिज अधिकारी द्वारा दी गई।