मंगलवार, 12 नवंबर 2019

एनसीएल के केंद्रीय कर्मशाला परियोजना में कार्यरत ट्रेड यूनियन बीएमएस को आई.आर से बाहर करने की बड़ी साजिश हुई फेल।

एनसीएल के केंद्रीय कर्मशाला परियोजना में कार्यरत ट्रेड यूनियन बीएमएस को आई.आर से बाहर करने की बड़ी साजिश हुई फेल।


समय रहते बीएमएस के पदाधिकारियों को लगी भनक।


विनोद सिंह


जयंत।।CWS।। एनसीएल की परियोजना केंद्रीय कर्मशाला जिसे  CWS  के नाम से भी जाना जाता है जहां पर कार्य कर रही ट्रेड यूनियन बीएमएस को वहां से बाहर करने की साजिश फेल होता हुआ दिख रहा है यह किसके इशारे पर किया गया इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया लेकिन जैसे ही बीएमएस के सीनियर पदाधिकारियों की इसकी भनक लगी तो उन्होंने आनन-फानन में परियोजना के महाप्रबंधक से तुरंत वार्तालाप करने के लिए बोला जिसे परियोजना महाप्रबंधक ने तुरंत ही स्वीकार करते हुए वार्तालाप करने की मंजूरी दी और वार्तालाप में बीएमएस जो परियोजना में कार्यरत है और उसे वहां पर आई. आर सदस्यता कटौती कि जो समस्या आ रही है उसे सात दिवस के अंदर उस समस्या को हल करने का निर्देश दिया गया है।


*वार्तालाप में यह रहे उपस्थित।*


परियोजना की ओर से 
*श्री एस के श्रीवास्तव महाप्रबंधक*
*श्री पी के वैकटरामा कार्य प्रबंधक*
*श्रीमती राजीना बा स्टाफ अधिकारी कार्मिक*


संगठन प्रतिनिधि की ओर से
*श्री शशि पाल सिंह अध्यक्ष* 
*श्री पुरुषोत्तम कुमार सचिव*
*श्री सतीश उपाध्याय ज्वाइंट सेक्रेट्री*
*श्री उमेश द्विवेदी सदस्य*
*श्री नागेश्वर पटेल सदस्य*
*श्री लाल मोहन चौहान सदस्य*
*श्री राजेंद्र सिंह सदस्य उपस्थित रहे।*


*केंद्रीय कर्मशाला परियोजना में पांच ट्रेड यूनियन कार्यरत हैं जिसमें से तीन ट्रेड यूनियन आई आर के अंतर्गत आती है*
1.BMS
2. RCSS
3. CMS 
 
*जो सीधे परियोजना प्रबंधन से वार्तालाप करने के लिए अधिकृत है।*


*परियोजना की ओर से हम लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए 7 दिन का समय लिया गया है और 7 दिन में हमारे समस्या का समाधान नहीं होता है तो हम उग्र आंदोलन करेंगे आंदोलन में जो भी नुकसान होगा उसकी पूरी जिम्मेदारी परियोजना महाप्रबंधक की होगी।


*श्री पुरुषोत्तम कुमार


  *सचिव*
*बीएमएस*
 *केंद्रीय कर्मशाला जयंत*


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...