एसडीएम एवं डिप्टी कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं बाल शक्ति केंद्र का निरीक्षण, ली जानकारी
खण्डवा, संजय चौबे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं बाल शक्ति केंद्र छैगाव माखन का एसडीएम संजीव केशव पांडे डिप्टी कलेक्टर दीपा श्री गुप्ता डिप्टी कलेक्टर डॉक्टर आरती सिंह ने 27 नवंबर बुधवार को किया निरीक्षण, एवं ली जानकारी आला अधिकारियों ने ओपीडी, बाल शक्ति केंद्र, ऑपरेशन थिएटर,अस्पताल के वार्ड, औषधि वितरण केन्द्र , ड्रेसिंग रुम, आंखों की जांच कक्ष का किया निरीक्षण
इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छह डॉक्टरों के पद रिक्त हैं इस और मीडिया ने जब एसडीएम संजीव केशव पांडे से बात की तो उनके द्वारा कहा गया कि शासन द्वारा शीघ्र ही रिक्त पदों पर चिकित्सकों की भर्ती कर ली जाएगी निरीक्षण के दौरान डॉक्टर व पूरा स्टाफ मौजूद था,
एसडीएम ने बाल शक्ति केंद्र में निरीक्षण के दौरान वहां भर्ती बच्चों की माताओं से भोजन संबंधी पोषण संबंधी ली जानकारी ।