एयरपोर्ट की तर्ज पर खंडवा स्टेशन का हो सौंदर्यीकरण : मनोज सोनी
खंडवा, संजय चौबे । भुसावल रेल मंडल कार्यालय में दिसम्बर माह में होने वाली 164 वीं भुसावल मंडल रेल परामर्शदात्री समिति सदस्यों की बैठक में खंडवा से मंडल समिति सदस्य मनोज सोनी ने खंडवा स्टेशन के विकास के लिए विभिन्न सुझाव मंडल रेल प्रबंधक भुसावल को भेजे हंै। समिति सदस्य मनोज सोनी ने खंडवा रेलवे स्टेशन पर विभिन्न विकास निर्माण कार्यो के संबंध में मांगे रखी है। सोनी ने खंडवा रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाने, रेलवे परिसर और प्लेटफॉर्मो का सौंदर्यीकरण, विस्तार आकर्षक, प्रकाशमय रूप देने की मांग की है। इसके साथ खंडवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 से नवनिर्माण जारी नये प्लेटफॉर्म नं. 6 तक आरपीएफ थाने और जीआरपी थाने की दिशा की ओर के दोनों फुट ओवर ब्रिज को प्लेटफॉर्म नं. 6 तक विस्तार देने की मांग भी की है। इन पर प्लेटफॉर्म नं. 6 पर एस्केलेटर और लिफ्ट की स्वीकृति देने की मांग पत्र में से भेजी है। जिससे खंडवा शहर के दूसरे छोर सिविल लाइन और एसएन कॉलेज की ओर से आने जाने वाले रेल यात्रियों को सहूलियत होगी।