बुधवार, 27 नवंबर 2019

गढ़ा शिविर में हुआ 220 दिव्यांगों का परीक्षण















 


























गढ़ा शिविर में हुआ 220 दिव्यांगों का परीक्षण
 
जबलपुर | 


 

    कृत्रिम उपकरण प्रदान हेतु दिव्यांगों को चिन्हांकित करने जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से लगाये जा रहे शिविरों की श्रृंखला में आज रामलीला मैदान गढ़ा में आयोजित किये गये शिविर में 220 दिव्यांगों का परीक्षण किया गया।
    संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित ने बताया कि शिविर में चिन्हित इन दिव्यांगों को उनकी आवश्यकता के मुताबिक 15 कैलीपर, 132 जिंक ईयर बेटरी, 22 एमएसआईडी किट, 18 ब्रेल किट, 76 स्मार्ट कैन, 77 स्मार्ट फोन, 40 डेजी  व्हील, 22 वैशाखी, 13 छड़ी, 19 व्हीलचेयर, 2 मोटरराइज्ड ट्राईसाइकिल, 10 ट्राइसाइकिल, 2 रोलेटर, 2 सीपी चेयर, 2 एडीएल किट एवं 2 सेल फोन इस तरह कुल 477 उपकरण प्रदान किये जायेंगे।  संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय के मुताबिक शिविर में 25 दिव्यांगों का यूडीआईडी हेतु पंजीयन भी किया गया। श्री दीक्षित ने बताया कि कृत्रिम उपकरणों हेतु दिव्यांगों के चिन्हांकन के लिए गुरूवार 28 नवंबर को श्याम टाकीज के पास जार्ज टाउन स्कूल में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी तरह केंट विधानसभा के सामुदायिक भवन व्हीकल मोड़ रांझी में 29 नवंबर को शिविर लगाया जायेगा।
 






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...