गंभीर अवस्था में वन विहार लाई गई बाघिन अब पूर्ण स्वस्थ
भोपाल- वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में पिछले दिनों रायसेन जिले के बाड़ी से रेस्क्यू कर लाई गई बाघिन अब पूरी तरह स्वस्थ है। इस बाघिन को 8 नवम्बर को गंभीर घायल अवस्था में बाड़ी से 3 किलोमीटर दूर से रेस्क्यू कर लाया गया था। वन विहार के चिकित्सकों और प्रबंधन द्वारा लगातार की जा रही सेवा सुश्रूषा और लगातार निगरानी से बाघिन आश्चर्य जनक ढंग से न केवल स्वस्थ हो गई है, बल्कि दोबारा जंगल में छोड़ने लायक भी हो गई है। अब वह िफर जंगल में लौटने पर स्वाभाविक जीवन शुरू कर सकेगी।
यह बाघिन सामान्य तौर पर भोजन करने लगी है। अब गुर्राने के साथ दहाड़ने भी लगी है। डॉ. अतुल गुप्ता और उनकी टीम ने दिन-रात मेहनत कर बाघिन को नया जीवन दिया है।