गौ-शालाओं में लगाए जाएं सोलर पैनल: मंत्री श्री हर्ष यादव
भोपाल- कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव ने गौ-शालाओं में विद्युत आपूर्ति के लिये सोलर पैनल लगाने के निर्देश दिए हैं। श्री यादव ने सोमवार को सागर जिले की केसली जनपद के रेंगाझोली गाँव में निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला में गायों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया।
मंत्री श्री हर्ष यादव ने निर्माणाधीन गौशाला के नक्शे और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को देखा। उन्होंने निर्माण एजेन्सी को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूरा कराएं।