शनिवार, 30 नवंबर 2019

ग्रामवासी योजनाओं को समझकर उनसे लाभ उठावे-कलेक्टर

 
गोरस में आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर आयोजित, शिविर में 90 आवेदनों का किया निराकरण
श्योपुर | 


 

 

 


    कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों की समस्याओ का निराकरण करने के लिए आपकी सरकार आपके द्वार शिविर आयोजित किये जा रहे है। इसलिए ग्रामवासी विभिन्न विभागो की योजनाओ को समझकर उनसे लाभ उठावे। गोरस में आयोजित शिविर में 90 ग्रामीणों के आवेदनो का निराकरण करते हुए पीएसबाय योजना में 10 हितग्राहीयों को 10600 रूपये में मान से कुल एक लाख छ हजार रूपये के चैक प्रदान किये।
    शिविर में सीईओ जिला पचंायत श्री हर्ष सिंह, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नन्दाराम गुजर्र, जनपद सदस्य श्री मुरारी आदिवासी, सरपंच श्रीमती विशनी बाई, जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, पत्रकार, त्रिस्तरीय पंचायतो के पदाधिकारी, क्षेत्रीय ग्रामवासी उपस्थित थे।  
    कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार ग्राम गोरस में शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के पूर्व में ग्राम ककरधा एवं सावली का औचक निरीक्षण किया गया है। साथ ही गाव मे आनगबाडी, स्कूल, हास्टॉल की मैदानी व्यवस्था देखी है। उन्होने कहा कि गोरस में आयोजित शिविर के पूर्व धरातल पर अधिकारियों के साथ ग्रामीणो की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण किया गया है। उन्होने कहा कि ग्रामीणो की भलाई के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसमें युवा उद्यमी, कृषि योजना में समिति बनाकर दुध, घी आदि का व्यवसाय किया जाकर ग्रामवासी लाभ उठा सकते है। उन्होने कहा कि कृषि का लाभ का धंधा बनाने की दिशा में किसानो की आय दो गुनी हो चुकी है। इसलिए मप्र सरकार को कृषि कर्मठ पुरूस्कार प्राप्त हुआ है। उन्होने कहा कि कृषि फसलो के दौरान मौसम मे उतार-चढाव बना रहता है। इसलिए भैंस बकरी, गाय पालन ककडनाथ आदि के रोजगार के लिए ऋण प्राप्त कर किसान खेती की भरपाई करने में सहायक बन सकते है। इसी प्रकार उद्यानिकी खेती की दिशा में फूलो की खेती के अलावा बैर, केला, अमरूद के बगीचे लगाकर अधिक आय अर्जित की जा सकती है। इसलिए किसान योजनाओं से समझे और उनसे ज्यादा से ज्यादा लाभ उठावे।
    जिला पंचायत के सीईओ श्री हर्ष सिहं ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणो की समस्याओ के निदान की दिशा में गोरस में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की  90 समस्याओ का निदान विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया है। इन आवेदनो में कुछ आवेदन मौके पर ही निदान किये गये है। साथ ही ऐसे आवेदन जिनका निराकरण समय सीमा में किया जावेगा। उनको कम्प्युटर में दर्ज कराया गया है।
    शिविर में  किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नन्दाराम गुर्जर ने कहा कि मप्र सरकार द्वारा आम लोगो की समस्याओ का निराकरण करने की दिशा मे गोरस में शिविर आयोजित किया गया है। उन्होने कहा कि कलेक्टर श्री  बंसत कुर्रे द्वारा ग्रामीणो की हर समस्याओ का निदान किया जा रहा है। उनके द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित कराये जा रहे है। इस पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीणो की पचांयत स्तर तक की हर समस्या एवं कठिनाई का निदान हो रहा है।

पीएसवाय में 10 हितग्राही लाभान्वित

    कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे के नेतृत्व में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से पीएसवाय में जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के वनाचंल स्थित कस्बा ग्राम गोरस में कृष्णा, राजकुमारी, कान्ता, रामा, मीना, पारो, जनक, मनवर, गंगा एवं बादाम को क्रमशः 10600-10600 रूपये के मान से कुल रूपये 106000 रूपये की सहायता का लाभ वितरित किया।

पीएचई विभाग के माध्यम से प्रदान की जल परीक्षण किट

    कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे के निर्देशन में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर गोरस में  ग्राम पंचायत गोरस, झिरन्या, पिपरानी, सुसवाडा, पहेला, रीछी के सरपंच सचिवो को पीएचई विभाग के माध्यम से जल परीक्षण किट प्रदान की।

दो किसानो को मिली ऋण पुस्तिकाएं

    कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे के नेतृत्व में आपकी सरकार आपके द्वारा शिविर गोरस में राजस्व विभाग के माध्यम से दो किसान क्रमशः श्री मांगीलाल राठौर, श्री किशोरी आदिवासी को ऋण पुस्तिकाएं प्रदान कर लाभान्वित किया।

कलेक्टर ने गोरस शिविर में ग्रामीणो से किया सीधा संवाद

    कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने आपकी सरकार आपके द्वारा शिविर गोरस में आज क्षेत्रीय ग्रामीणो से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं एवं कठिनाई जानी। साथ ही उनसे चर्चा करने के बाद कहा कि एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय के माध्यम से कराहल तहसील के क्षेत्र में सर्वे कराया जाकर आदिवासियों की जमीन पर दूसरे व्यक्तियो के कब्जो को हटाया जावेगा। कब्जाधारी आदिवासियो के कब्जो को स्वतः ही छोड सकते है।
    इसी प्रकार ग्राम पंचायतो सचिव एंव पटवारियो द्वारा प्रत्येक मंगलवार को ग्राम पंचायत में जनसुनवाई करने के निर्देश दिये गये है। इन निर्देेशो को अमल में लाया जावेगा। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर की सभी समस्याओ का निदान सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह की निगरानी में कार्यवाही कराई जावेगी। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामवासी भी मंगलवार की जनसुनवाई में अपनी समस्याओ का निरारकण करावे। साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो के सहयोग से ग्राम विकास की अवधारणो को साकार रूप प्रदान करे।
    कलेक्टर ने कहा कि 15 लाख रूपये तक का विकास कार्य ग्राम पंचायत करा सकती है। इसके लिए सीसी सडक, आगनबाडी भवन, पंचायत भवन में प्रस्ताव ग्रामसभा में लाये जावे। साथ ही ऐसे युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है। उनके नाम मतदाता सूची में जुडवा सकते है। इसके अलावा वन मिरत्र योजना में जिले में करीबन साढे 6 हजार आवेदन लंबित है। कराहल विकासखण्ड के क्षेत्र में करीबन साढे 4 हजार आवेदन निराकरण के लिए पेंडिग है। जिनका ग्राम सभा के बाद खण्डस्तरीय समिति में फीडिंग करने के उपरांत निराकरण किया जावेगा। इसके बाद जिला स्तरीय समिति के वनवासियो को परीक्षण के बाद भू-अधिकारी प्रमाण पत्र प्रदान किये जावेगे।
    इस दिशा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रूपेश उपाध्याय 15 दिवस में आवेदनो का निराकरण करावेगे। उन्होने कहा कि सीप-कदवाल नदी के चैक डैम की जांच आरईएस के कार्यपालन यंत्री से कराई जावेगी। साथ ही चैक डैम बनाने वाले दोषी व्यक्तियो पर जांच के बाद कार्यवाही होगी। कलेक्टर ने कहा कि जिले में प्रथम चरण के दौरान 30 गौशालाओ का चयन किया गया है। प्रथम फेस के अंतर्गत गौशालाएं का निर्माण प्रारंभ हो चुका है। ग्राम गोरस में द्वितीय फेस के दौरान गौशाला स्वीकृत की जावेगी।

यह भी रहे उपस्थित

    कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे के साथ सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह के अलावा शिविर में सीएमएचओ डॉ एआर करोरिया, महिला बाल विकास अधिकारी श्री ओपी पाडेण्य, उपंसचालक कृषि श्री पी गुजरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीएस रावत, एनआरएल के पीओ श्री एसके मुदगल, उपसंचालक पशु चिकित्सा श्री एलएन आयरनवाल, उपमहाप्रबंधक विधुत कंपनी श्री नितिन डांेगरे, श्री प्रदीप सिहं चौहान,  सहायक संचालक उद्यानिकी श्री पंकज शर्मा, क्षेत्र संयोजक आजाक श्री एमपी पिपरैया, पिछडा वर्ग कु. निकिता तामरे, सीईओ जनपद श्री एसएस भटनागर, जिला पंचायत के पीओ श्री अजय उपाध्याय, श्री विक्रम सिंह जाट, श्री पीएस राजपूत, एपीओ श्री शम्भू शर्मा, नायब तहसीलदार श्री नवल किशोर जाटव भी उपस्थित थे।

ग्राम ककरधा एवं सावडी का किया औचक निरीक्षण

    कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिह एवं जिला अधिकारियों के साथ आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम ककरधा एवं सावडी में औचक निरीक्षण कर ग्रामीणो को मिल रही मूलभूत सुविधाओं की हकीकत जानी।  उन्होने निरीक्षण के दौरान ककरधा में निशक्त श्री हरीओम आदिवासी को निशक्त पेंशन स्वीकृत कराने के निर्देश दिये। इसी प्रकार ग्राम सावडी में औचक निरीक्षण के दौरान आगनबाडी केन्द्र पर बन रहे माध्यान्ह भोजन को देखा।
    कलेक्टर ने कहा कि आगनबाडी केन्द्र के निरीक्षण में कार्यकर्ता एवं सहायिका सहित समूह को हटाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। इसी प्रकार सावडी के विद्यालय का अवलोकन किया। इस विद्यालय में 6 शिक्षक पंजी में दर्ज मिले। जिनमें से 4 शिक्षक अनुपस्थित थे। दो शिक्षको द्वारा विद्यालय का संचालन किया जा रहा था। 4 शिक्षको पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार सावडी की निर्माणाधीन आगनबाडी केन्द्र भी देखा। साथ ही आगनबाडी भवन का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...