शनिवार, 30 नवंबर 2019

ग्रामीण महिलाओं का ‘‘ब्यूटी पार्लर’’ प्रशिक्षण संपन्न

















  •  




























ग्रामीण महिलाओं का ''ब्यूटी पार्लर'' प्रशिक्षण संपन्न
-
सतना | 


 

    इलाहाबाद बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में जिले के ग्रामों की 33 महिलाओं का 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि सर्वश्री जनार्दन दत्त तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक तथा मध्यांचल ग्रामीण बैंक के अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में अपना उज्जवल भविष्य बनाने हेतु मार्गदर्शित किया गया। साथ ही महिलाओं को ईमानदारी और मेहनत के साथ इस दिशा में आगे बढने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को जीवन में आगे बढने एवं उनकी बदलती हुई स्थिति के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में कहा गया कि यदि किसी प्रशिक्षणार्थी को व्यवसाय आरंभ करने में पूंजी की कमी आए तो वे मध्यांचल ग्रामीण बैंक की किसी भी शाखा से ऋण राशि प्राप्त कर सकती हैं। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक श्री गोपाल कुमार द्वारा प्रशिक्षणार्थियांे की लगन एवं निष्ठा की सराहना की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...