मंगलवार, 12 नवंबर 2019

गुरूनानक देव जी की जयंती पर गुरूद्वारे में हुआ गुरू के लंगर का आयोजन 

गुरूनानक देव जी की जयंती पर गुरूद्वारे में हुआ गुरू के लंगर का आयोजन 



खंडवा, संजय चौबे । गुरू नानक जयंती पर जिला मुख्यालय खंडवा में धार्मिक उल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित हुआ। सिख समाज के सामाजिक बंधुओं के साथ ही अन्य समाज के नागरिकों ने भी गुरूद्वारे पहुंचकर अरदास की एवं अमन चैन शांति की दुआ कर लंगर में प्रसादी ग्रहण की। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि इस वर्ष यह पर्व काफी उत्साह के साथ मनाया गया और गणमान्य नागरिकों के साथ ही जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के अधिकारी भी गुरूद्वारा पहुंचे। अयोध्या न्यायालय प्रकरण को लेकर समाजजनों ने प्रशासन का सहयोग करते हुए जयंती पर प्रतिवर्ष निकलने वाले जुलूस को स्थगित किया था। गुरुनानक देव जी मानवता में विश्वास रखने वालों और नि:स्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में समर्पित लोगों के लिए अनन्य प्रेरणा-स्रोत  रहे हैं। हम इस महान संत की 550 वीं जयंती मनाते हुए आध्यात्मिक रूप से स्वयं को धन्य समझते हैं। नानक शाह फकीर जी की शिक्षाएं आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गई हैं क्योंकि मनुष्य स्वरचित दुखों का सामना कर रहा है। सामाजिक, सांस्कृतिक एकता की भावना को खतरों का सामना करना पड़ रहा है और मानवीय मूल्यों में मनुष्य का विश्वास बुरी तरह डगमगा गया है। वर्षों पहले गुरुनानक देव जी ने इस तरह की स्थितियों की चेतावनी दी थी और सुधारवादी कदम भी सुझाए थे।
भारत के गौरवान्वित नागरिकों के रूप में हम गुरु नानक देव जी को अपने मार्गदर्शक और दार्शनिक के रूप में पाकर खुद को भाग्यशाली मानते हैं। आज, जब दुनिया  में सांस्कृतिक विविधता के लिए नापाक ताकतों और कट्टरपंथी सोच ने खतरे पैदा किये है, हम अपने मार्गदर्शक  के रूप में गुरुनानक देव जी की बानी पाकर धन्य हैं। वे सिर्फ सिख समुदाय के गुरु नहीं हैं। वे मानवता के महान आध्यात्मिक शिक्षक हैं क्योंकि वे मन और हृदय के विकारों से मुक्ति पर जोर देते हैं। गुरु नानक देव जी सामाजिक-धार्मिक और सांस्कृतिक सद्भाव के प्रतीक हैं। 
गुरूनानक जयंती के पावन अवसर पर मंगलवार को गुरूद्वारे में प्रात: कीर्तन, सहज पाठ साहेब, निशान साहेब के साथ सुरजीतसिंग, करतारसिंग एवं जवाहरसिंग द्वारा कीर्तन की प्रस्तुति दी गई वहीं प्रात: 10.30 बजे ज्ञानी जसवीरसिंग राणा द्वारा गुरूमत विचार प्रवचन के माध्यम से प्रस्तुत किए गए। 12 बजे सबरजीतसिंग रमदास अमृतसर साहिब द्वारा कीर्तन रागी जत्था का आयोजन हुआ। 1 बजे से शाम तक गुरू के विशाल लंगर का आयोजन गुरूद्वारे में आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की। शाम 7 बजे रहरास साहिब पाठ का आयोजन हुआ वहीं रात्रि 8 बजे कीर्तन की प्रस्तुति हुई। रात्रि में भी गुरू के लंगर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजजनों के साथ खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा, राम दांगोरे, महापौर सुभाष कोठारी के साथ ही जिला कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक डा. शिवदयालसिंह, एसडीएम केशवप्रसाद पाण्डेय, समाजसेवी सुनील जैन, बिशप दुरईराज, फादर फिलिप, युसूफ राजा बोहरा, नारायण बाहेती, शहबाज खान, मुकीत खान सहित गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या मेंं उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत जसवीरसिंग राणा, कमलजीतसिंग, दलजीत सिंग सवन्नी, भूपेन्द्रसिंग कुकरेजा, परमजीतसिंग नारंग, गुरमतीसिंग उबेजा, गुरजीतसिंग चावला, मंजीतसिंग छाबड़ा, रणवीरसिंग चावला द्वारा किया गया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...