मंगलवार, 26 नवंबर 2019

हाथकरघा विकास योजना अंतर्गत आवेदन 30 दिसम्‍बर तक

हाथकरघा विकास योजना अंतर्गत आवेदन 30 दिसम्‍बर तक


अशोकनगर - मध्‍यप्रदेश शासन कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग अंतर्गत जिला हाथकरघा कार्यालय एवं प्रशिक्षण केन्‍द्र चंदेरी को वर्ष 2019-20 में हाथकरघा विकास योजना अंतर्गत वार्षिक बजट आवंटन सामान्‍य वर्ग के लिए राशि रूपये 05 लाख एवं अनुसूचित वर्ग के लिए राशि 05.83 लाख प्राप्‍त हुआ है। पंजीकृ‍त हाथकरघा बुनकर सहकारी समितियां (सहकारी समितियां अधिनियम 1960 के अतंगर्त पंजी‍क़ृत है) हाथकरघा उधमियों, स्‍व सहायता समूहो जो हाथकरधा गतिविधियां संचालित करती हों मास्‍टर वीवर्स, अशासकीय संस्‍थाऐं जो हाथकरघा  गतिविधियां संचालित करती हों।  विपणन प्रोत्‍साहन मेले में आयोजन,हाथकरघा प्रशिक्षण,उन्‍नत उपकरण एवं जाग्रति शिविर हेतु योजना में प्रावधानों के अनुसार सहायता स्‍वीक़ृत की जाती है। अशोकनगर जिले के इच्छुक हाथकरघा बुनकर समितियों, हाथकरघा उधमी, मास्‍टर वीवर्स, अशासकीय संस्‍थाऐं एवं हाथकरघा बुनकर आवेदन 30 दिसम्‍बर 2019 तक डाक अथवा कार्यालयीन समय 10:30 बजे से 05:30 बजे तक स्‍वीकार किये जावेगें। चयन का मापदण्‍ड पहले आओ पहले पाओं सिद्धांत पर लागू होगा ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...