रविवार, 3 नवंबर 2019

हैहय क्षत्रिय कलाल समाज ने भगवान सहस्त्रबाहु जयंती पर किए अनुठे आयोजन - 13 यूनिट रक्तदान किया, युवाओं सहित महिलाओं ने भी रक्तदान में बढ़ चढ़कर लिया भाग

हैहय क्षत्रिय कलाल समाज ने भगवान सहस्त्रबाहु जयंती पर किए अनुठे आयोजन
- 13 यूनिट रक्तदान किया, युवाओं सहित महिलाओं ने भी रक्तदान में बढ़ चढ़कर लिया भाग


 खंडवा, संजय चौबे ।  श्रीहैहय क्षत्रिय कलाल समाज ने अपने आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती पर अनूठे आयोजन किए। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर तेरा यूनिट रक्तदान किया गया जिसमें युवाओं ने और महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। समाज जनों ने जयंती के अवसर पर शहर में किसी तरह की कलश यात्रा या रैली नहीं निकालने का निर्णय लिया और एक ही स्थान पर अनूठे आयोजन कर समाज को नवाचार का संदेश दिया।
 कलाल समाज के प्रबुद्ध जनों के निर्णय अनुसार जसवाडी रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित भगवान श्री सहस्त्रबाहु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चन किया गया और भगवान की महाआरती में सैकड़ों समाजजनों ने भाग लिया। 
कलाल समाज के जिला अध्यक्ष ओंकार जायसवाल ने बताया कि शहर में रैली निकालने पर ना केवल यातायात बाधित होता है जिससे आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, रैली नहीं निकालने से यातायात प्रभावित नहीं हुआ और रैली के दौरान  पटाखे इत्यादि छोड़े जाते हैं इससे प्रदूषण फैलता है। समाज ने पर्यावरण बचाने की दिशा में यह पहल की है। इसके अलावा लोगों का जीवन बचाया जा सके इस तरह का संदेश देने के लिए समाज के युवाओं ने रक्तदान करने की इच्छा प्रकट की थी। समाज के सचिव दिनेश चौकसे ने बताया कि युवाओं सहित महिलाओं ने बड़ी संख्या में रक्तदान में भाग लिया। पहली बार किए गए प्रयास में ही 13 यूनिट रक्तदान किया गया है। समाज के कोषाध्यक्ष अशोक गौर लड्डू भैया ने बताया कि भगवान श्री सहस्त्रबाहु समाज की शक्ति थे उन्होंने श्री क्षत्रिय कलाल वंश की अद्भुत गाथा को स्थापित किया है हम भगवान सहस्त्रबाहु के जीवन मूल्यों पर चल कर समाज को और सुदृढ़ और मजबूत बनाने की दिशा में काम करेंगे। इसी प्रकार सोशल मीडिया अध्यक्ष पवन जायसवाल और राकेश मालवीय ने बताया कि समाज के सभी प्रबुद्ध जनों की सलाह पर आगामी दिनों में खंडवा जिले के समस्त कलाल समाज बंधुओं के परिवारों से विवाह योग्य युवक-युवतियों की एक परिचय पुस्तिका का प्रकाशन किया जावेगा। इसमें समाज के सभी बंधुओं के मोबाइल नंबर और उनका पता भी प्रकाशित किया जाएगा ताकि समाज के सब लोग एक दूसरे से जुड़ सकें। आशीष जायसवाल और देवेंद्र जायसवाल ने बताया कि समाज की एक मोबाइल डायरेक्टरी भी बनाई जाएगी जिसे ऐप के माध्यम से मोबाइल पर भी खोला जा सकेगा और उस पर ही संबंधित समाज जनों का पता एवं मोबाइल नंबर प्राप्त किए जा सकेंगे। इस तरह की तैयारियों को लेकर सभी समाज जन एकजुट होकर इस दिशा में प्रयास करने को तत्पर हैं कार्यक्रम सुभाष जायसवाल गिरीश  जायसवाल,  संजय बिजोरिया,  वीरेंद्र जायसवाल महेश जायसवाल देवेंद्र जायसवाल, राकेश मालवीय श्याम मालवीय गणेश मालवीय, संजय जायसवाल राजेंद्र बिजोरिया, देवेंद्र मालवीय, शंकर लाल जायसवाल, मुकेश चौकसे, दिनेश जायसवाल, हरीश बिजोरिया, सरोज जायसवाल, देवेंद्र जायसवाल, अनिल धारीवाल, चंद्रभूषण जायसवाल, डॉ. जेपी मालवीय, गजानंद मालवीया, शिवाजीराव कनाडे, भगवानदास कनाडे, मनोज बिजोरिया, राजेंन्द्र जायसवाल, सुरेश जायसवाल, कमलचंद आर्य, अनुराग जायसवाल, अतुल अत्रिवाल, सुनील जायसवाल, डॉ. प्रकाश जायसवाल सहित कई कलाल समाज के लोग उपस्थित थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...