हर रात को सोते समय 2 लौंग खाकर एक गिलास पानी पी लें, फिर होंगे जबरदस्त फायदे
लौंग मटेंसी कुल (Myrtaceae) के 'यूजीनिया कैरियोफ़ाइलेटा' (Eugenia caryophyllata) नामक मध्यम कद वाले सदाबहार वृक्ष की सूखी हुई पुष्प कलिका है। लौंग का अंग्रेजी पर्यायवाची क्लोव (clove) है, जो लैटिन शब्द क्लैवस (clavus) से निकला है। इस शब्द से कील या काँटे का बोध होता है, जिससे लौंग की आकृति का सादृश्य है। दूसरी तरफ लौंग का लैटिन नाम 'पिपर' (Piper) संस्कृत/मलयालम/तमिल के 'पिप्पलि' आया हुआ लगता है।
आज मैं आपको 2 लौंग खाकर एक ग्लास पानी पीने के जबरदस्त फायदे के बारे में बताने वाली हूं। यदि आप जाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
यह है इसके फायदे-
दोस्तों अगर आपकी हाइट अचानक से रुक गई है।
तो आप परेशान ना हो इसके लिए आप रात को सोते वक्त दो लौंग का सेवन करें। आपकी हाइट आसानी से बढ़ सकती है।
अगर दोस्तों आप रात को सोते वक्त दो लौंग का सेवन करते हैं तो आपकी बॉडी आसानी से बनाई जा सकती है क्योंकि इसमें कई प्रकार के केमिकल पाए जाते हैं। जो आपकी बॉडी बनाने में सहायक होते हैं।
दोस्तों यदि आप सर्दी बुखार की बीमारी से परेशान हैं तो आपको रात को सोते वक्त दूध में मिलाकर दो लोंग का सेवन करना चाहिए। लौंग के सेवन करने से आपके शरीर को किसी भी प्रकार की बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है।
नोट- केवल यहाँ जानकारी दी जा रही है अपने विवेक से इस्तेमाल करें