हरदा मे वकीलों ने मनाया सविधान दिवस
हरदा। संविधान दिवस और अधिवक्ता दिवस पर अधिवक्ता साथिओं के साथ सविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर हरदा मे मनाया और एक दूसरे को शुभकामनायें दी इस अवसर ऐड. हरिमोहन शर्मा ऐड.उधो सोनकर ऐड गुलाब बाबा ऐड दिनेश मालवीय ऐड. राजेंद्र ओनकर ऐड. विनोद नागले ऐड लखन बामने ऐड असफाक खान ऐड. राकेश माली ऐड. ज्योति दमाडे ऐड. रामफूल भदौरिया ऐड देव मानिक . डी.एस.नागराज धर्मेंद्र पिपलोदे गोपाल चोलकर और विशेष लोक अभियोजक सुखराम बामने उपस्थित थे इस मौके पर अधिवक्ता सुखराम बामने ने कहा कि बाबा साहब ने देश के संविधान में सभी को बराबर का हक देकर सम्मानित किया है ।
हरदा से मुईन अख्तर खान