गुरुवार, 28 नवंबर 2019

हस्तकलाकारों को मिली पहचान, बांटे आई कॉर्ड - विकास आयुक्त हस्तकला के सहयोग से लगा हस्तकला जागरूकता शिविर

हस्तकलाकारों को मिली पहचान, बांटे आई कॉर्ड
- विकास आयुक्त हस्तकला के सहयोग से लगा हस्तकला जागरूकता शिविर
खंडवा, संजय चौबे ।हस्तकला को बढ़ावा देने के लिए विकास आयुक्त कार्यालय हस्तकला दिल्ली के सहयोग से खंडवा के हस्तकला शिल्पियों को पहचान पत्र सौंपे गए। दो दीनी आयोजन के दौरान सहायक निदेशक हस्तकला ने जिले में चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया।
दो दीनी कार्यक्रम के पहले दिन गणेश गौशाला में हस्तकला शिल्पियों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सहायक निदेशक हस्तकला इंदौर केसी साहू, शुरुआत सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था 'सेस' की अध्यक्ष शबीना शेख सिद्दीकी, सामाजिक संस्था आसरा के सीईओ शैलेश श्रीवास्तव की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए नाबार्ड के डीडीएम रविन्द्र पी मोरे ने नाबार्ड द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे जानकारी दी। शबीना शेख सिद्दीकी ने हस्तशिल्पियों को जीवन बीमा के लाभों के बारे में बताया। उन्होंने हस्तकलाकारों के बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। सहायक निदेशक केसी साहू और आसरा के सीईओ शैलेश श्रीवास्तव ने विभाग द्वारा हस्तकलाकारों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी साथ ही जनशिक्षण संस्थान की डायरेक्टर माधुरी शर्मा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सौ से अधिक हस्तकलाकारों ने भाग लिया। यहां मौजूद अतिथियों ने कलाकारों के सवालों और समस्याओं का समाधान भी किया। कार्यक्रम में टेक्सटाइल्स मंत्रालय द्वारा जारी किए करीब 60 हस्तशिल्पियों को अर्टिशन पहचान पत्र वितरित किये गए।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...