शनिवार, 30 नवंबर 2019

इंदिरा चौक पर चींटी की चाल से रेंगें वाहन , रोज लग रहा  लंबा जाम 

इंदिरा चौक पर चींटी की चाल से रेंगें वाहन , रोज लग रहा  लंबा जाम 



खण्डवा , संजय चौबे । शहर के दो भागों को जोड़ने वाला दादर ओव्हरब्रिज बढ़ते यातायात दबाव के चलते ट्रैफिक पुलिस की रोज परीक्षा ले रहा है । इस ब्रिज पर तो जाम लगता है ही साथ ही साथ दोनों छोर भी जाम की चपेट में आ रहे हैं । खण्डवा अमरावती राज्य मार्ग को जोड़ने वाला इंदिरा चौक वाहन चालक और राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है । शनिवार दोपहर एक बार फिर यहां जाम लगने से जहाँ एक ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही वही दूसरी ओर वाहन चींटी की चाल से रेंगते रहे । जाम में फसने से बचने के लिए अनेक वाहन चालकों ने तीन पुलिया के रास्ता पकड़ लिया बाबजूद इसके वाहन चालकों को जाम से जल्दी मुक्ति नहीं मिल सकी । शहर की बड़ी आबादी दादर ओव्हरब्रिज के जरिए हर रोज इधर से उधर होती है । इंदिरा चौक से गुजरकर ही वाहन कलेक्ट्रेटऔर कोर्ट  सहित शासकीय कार्यालयों तक आवाजाही करते हैं । इंदिरा चौक के आसपास दो दर्जन से ज्यादा नामी कोचिंग संस्थान सहित चार बड़े कालेज है जहाँ बड़ी तादात में सड़क पर खासी चहल पहल बनी रहती है । सुबह से देर रात तक यहाँ भारी वाहनों की आवाजाही लगातार जारी रहती है । दादर ओव्हर ब्रिज के दोनों छोर पर  यातायात की चाक चौबंद व्यवस्था की दरकार है । एक छोर पर बस स्टैंड होने से यहाँ वाहनों की दिनभर रेलमपेल मची रहती है । यहाँ लगने वाले जाम का सीधा असर इंदिरा चौक पर पड़ रहा रहा है । बस स्टेंड और इंदिरा चौक पर ट्रैफिक की माकूल व्यवस्था वीआईपी मूवमेंट पर ही दिखाई देती है । दिनोदिन लगते जाम के चलते यहाँ ट्रैफिक की माकूल व्यवस्था की दरकार है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...