इंद्रधनुष अभियान में नोडल अधिकारी होंगे परियोजना अधिकारी
भोपाल - प्रदेश के नगरीय निकायों में आगामी 02 दिसम्बर, 06 जनवरी, 03 फरवरी और 02 मार्च को सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाया जाएगा। मिशन के सफल संचालन के लिए जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी.नरहरि ने नगरीय निकायों को निर्देशित किया है कि अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाएं। श्री नरहरि ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर झुग्गी बस्तियों में टीकाकरण कार्यक्रम को प्राथमिकता से संचालित करें।