शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

जनगणना कार्य के लिये 18 नवम्बर से मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण

जनगणना कार्य के लिये 18 नवम्बर से मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण


 


जनगणना-2021 के प्रथम चरण के लिये आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, भोपाल में 18 से 23 नवम्बर तक मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इसमें मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन से संबद्ध मध्यप्रदेश राज्य के विभिन्न जिलों से नामित मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया जाएगा।


जनगणना कार्य निदेशालय के उप महा-रजिस्ट्रार श्री ए.के. सक्सेना ने बताया कि प्रशिक्षण 18 नवम्बर को सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। इसमें गृह विभाग के प्रमुख सचिव, सचिव और उपसचिव तथा प्रदेश के नोडल जनगणना अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा, जनगणना कार्य निदेशालय के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद होंगे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...