जनमित्र शिविर का आयोजन ग्राम झिरी में संपन्न, ग्रामीणों की समस्याओ तत्काल हुआ निराकरण
बुरहानपुर- बुरहानपुर जिले की ग्राम पंचायत झिरी में जनमित्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कई ग्रामीण अपनी समस्या लेकर पंचायत पहुचे जिनकी समस्याओ का अधिकारी एवं सरपंच द्वारा तुरंत निराकरण किया।
सरपंच प्रतिनिधि राजू चारण ने बताया की शिविर की सुरुआत सुबह से की गई जो दोपहर 4:00 बजे तक चला जिसमे ग्रामीणों ने अपनी समस्याओ से संबधित आवेदन भी दिए जिसमें पट्टे से जुड़े एवं राशन कार्ड और आधार कार्ड अपडेट से संबंधित आवेदन लिए गए जिनका ऑनलाइन समाधान करने हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है राजू चारण ने कहा कि जल्द ही इनका भी निराकरण किया जायेंगा। शिविर मे लगभग 300 लोगो की समस्याओ का निराकरण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीओ रोहन सक्सेना जनपद सीओ के.के. खेडे, आरईएस ई बोदडे व अन्य अधिकारी मौजूद थे।