जनमित्र शिविरों का जिला पंचायत सीईओ द्वारा किया गया निरीक्षण
बुरहानपुर - राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में कलस्टरवार निर्धारित तिथियों में जनमित्र शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज 27 नवम्बर, 2019 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बुरहानपुर जनपद पंचायत के धुलकोट, दवाटिया, झिरी, डोंगरगांव और चापोरा में जनमित्र शिविरों का आयोजन किया गया। इसी दिवस खकनार जनपद पंचायत के खकनारखुर्द, खैरखेड़ा, मांजरोदकलां, रामाखेड़ाखुर्द, तेलियाथड़ और देवरीमाल में जनमित्र शिविरों का आयोजन हुआ।
ग्राम पंचायत झिरी में आयोजित जनमित्र शिविर का जिला पंचायत सीईओ श्री रोहन सक्सेना द्वारा निरीक्षण किया गया। जहां उनके द्वारा संबंधित अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी जो अनुपस्थित पाये गये उनकी जानकारी जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल को दी गई एवं कलेक्टर ने आगामी जनमित्र शिविरों में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये है अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।