जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा द्वारा समर्पण वेन सेवा का शुभारंभ
भोपाल- मंत्री श्री पी.सी.शर्मा ने आज दिव्यांग बच्चों के लिये समर्पण वेन सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि समर्पण वेन नगर के दिव्यांग बच्चों को उनके घर से उपचार के लिए हॉस्पिटल स्थित समर्पण केन्द्र लाएगी और उपचार के बाद बच्चों को उनके घर तक वापस छोड़ेगी।
मंत्री श्री शर्मा ने समर्पण वेन के लिये विधायक निधि से वित्तीय सहयोग प्रदान किया है। इस अवसर पर डा. सुधीर डेहरिया और समर्पण केन्द्र के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।