जनसुनवाई में 61 शिकायतों को सुना गया
बुरहानपुर - राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को समस्त शासकीय कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्यय में आज मंगलवार 26 नवम्बर को संयुक्त जिला कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो ने नगरीय एवं ग्रामीण निकायों से आये हुए ग्रामीणों की समस्यासओं और शिकायतों को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदकों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में आज लगभग 61 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इसमें सबसे अधिक नगर निगम एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग में आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री बिहारी सिंह, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री योगेन्द्र सिंह सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।