मंगलवार, 26 नवंबर 2019

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर ने जिलेभर से आए 41 लोगों की सुनी समस्याएं

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर ने जिलेभर से आए 41 लोगों की सुनी समस्याएं
-
अनुपपुर | 


 

     सुशासन आमजनो के प्रशासन से निर्बाध संपर्क से प्रारम्भ होता है। आमजनो की समस्याओं को समझना, उन्हें दूर करना, शासन द्वारा प्रदत्त सेवाओं का समय से प्रदाय यही प्रशासन का कर्तव्य है लक्ष्य है। इन्हीं भावनाओं को मूर्त रूप देने का कार्य कर रही है जनसुनवाई। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में मंगलवार 26 नवम्बर को जिलेभर से आए 41 लोगों की समस्याओं को अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह ने सुना।
       जनसुनवाई में नगरपालिका अनूपपुर में एनयूएलएम अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी मुकेश मिश्रा ने दो माह का वेतन दिलाए जाने, जनपद पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम बकान निवासी उपकार सिंह ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय पड़री में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कराने, ग्राम पंचायत निगौरा के जैन सिंह, कुंवर सिंह, दलवीर सिंह, कली बाई, फूल बाई, रतनी बाई ने शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने, जनपद पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम सोनियामार की मुन्नी बाई महरा ने नामांतरण पर रोक लगाए जाने, ग्राम बकेली के संता यादव ने ग्राम कोटमा के धर्मेन्द्र विश्वकर्मा से पोल्ट्रीफार्म में सीट लगाने के कार्य की बकाया मजदूरी 55 हजार रुपए दिलाने, तहसील जैतहरी के ग्राम मौहरी निवासी मूलचन्द्र चौधरी ने यूनियन बैंक शाखा अनूपपुर द्वारा उसके खाते से 1800 रुपए काटने, अनूपपुर वार्ड नं. 13 के निवासी शिवशरण ब्राम्हण ने भूमि का नक्शा तरमीम कराए जाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम बेला निवासी चोबा राठौर ने कृषि कार्य हेतु लिए गए ऋण को माफ कराने के संबंध में आवेदन दिया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...