मंगलवार, 26 नवंबर 2019

जनसुवाई में 180 लोगो के आवेदनो का किया गया निराकरण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर ने की संयुक्त जन सुनवाई

जनसुवाई में 180 लोगो के आवेदनो का किया गया निराकरण
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर ने की संयुक्त जन सुनवाई
सिंगरौली | 


 

 

 




    जिले के विभिन्न अंचलो से आये हुये 180 लोगो ने अपनी समस्याओ का आवेदन कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त रूप से जन सुनवाई कर रहे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतु एवं अपर कलेक्टर श्री बी.के पाण्डेंय को देते हुये अपनी समस्याओ से अवगत कराया। जनसुनवाई कर रहे दोनो वरिष्ट अधिकारियो के द्वारा सभी आवेदन पंत्रो पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुयें 125 आवेदनों का जनसुनवाई उपस्थित अधिकारियो से तत्काल निराकरण कराया गया। एवं शेष बचे आवेदन पत्रो को संबंधित विभागो की आरे भेजते हुये समय सीमा मे निराकरण करने का निर्देश दिया गया।
        आज की जन सुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनो मे विद्युत बिल को कम कराने, जिले स्थापित औद्योगिक कंम्पनियो मे रोजगार दिलाये जाने के साथ ही सर्वजनिक रास्तो से अतिक्रमण हटाये जाने, गरीबी रेखा में नाम जोड़े जाने से संबधित प्राप्त हुयें वही कुछ आवेदन गंभीर बिमारियो से ग्रसित व्यक्तियो द्वारा आर्थिक सहायता राशि उपलंब्ध कराने से संबंधित प्राप्त हुये जिनके परीक्षण हेतु मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये गये।जनसुवाई के दौरान डिप्टी कलेक्टर एसपी मिश्रा, व्हीपी पाण्डेंय, एसडीएम ऋषि पवार, डिप्टी कलेक्टर रवि मालवीय तहसीलदार जितेन्द्र बर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश मिश्रा, महिला बाल विकास अधिकारी प्रवेश मिश्रा, उप संचालक पशु चकित्सा डा. डीपी तिवारी, लोकसेवा प्रबंधक रमेश पटेल आदि उपस्थित रहे।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...