जनता में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शाहपुर थाना क्षेत्र के में पुलिस द्वारा किया फ्लैग मार्च
बुरहानपुर- ग्रामीण क्षेत्रों में शांति एवं सद्भाव बना रहे इस हेतु पुलिस विभाग द्वारा सतत् प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा आगामी त्योहारों एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय के परिपेक्ष में थाना शाहपुर के विभिन्न कस्बों में पुलिस बल के बलवा ड्रिल से सुसज्जित होकर फ्लैग मार्च कराया गया।
थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव ने बताया की शाहपुर के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में एवं फोफनार, ग्राम बम्भाडा़ एवं ग्राम मोहद में फ्लैग मार्च करा कर लोगों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ किया गया। जिससे यह संदेश भी जाता है कि अपराधी तत्वों के लिए पुलिस तैयार है सख्त है आम नागरिकों के अधिकार और उनकी जान-माल की रक्षा के लिए पुलिस हमेशा तैयार है।