शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

जय किसान ऋण माफी का दूसरा चरण शीघ्र प्रारंभ हो रहा है, प्रथम चरण में 38 हजार किसानों का 114 करोड़ का ऋण माफ हुआ, शेष् का ऋण माफी शीघ्र होगी- प्रभारी मंत्री डॉ. पभुराम चौधरी

 
दमोह | 


 

 

 


   


 

   जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा जय किसान ऋण माफी का दूसरा चरण शीघ्र प्रारंभ हो रहा है, प्रथम चरण में 38 हजार 494 किसानों का 114 करोड़ का  ऋण माफ हुआ है, शेष किसानों का ऋण माफी भी होने जा रही है। कमलनाथ सरकार जो कहती है, सो करती है। डॉ चौधरी आज शाम जिला योजना समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा सरकार चिकित्सकों की पद पूर्ति के लिए प्रयास कर रही है, डॉक्टरों को वेतन और सुविधाएं बढ़ाई जा रही है, निश्चित ही इसके बेहतर परिणाम आयेंगे। कमलनाथ सरकार ने एक हजार डॉक्टर्स की पद स्थापना की है और पैरामेडिकल स्टाफ की भी नियुक्ति की जायेगी।
    जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम कर रहे है, 22 डॉक्टर्स की पदस्थापना हुई है, इसमें कुछ डॉक्टर्स ने ज्वाइन भी कर लिया है।  उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी‍ से कहा पदस्थ किये गये सभी चिकित्सकों से संपर्क कर आश्वस्थ किया जायें, उन्हें यहां बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही सभी विकासखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पानी व साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था आगामी माह से सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।
    उन्होंने जिले की ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्य समय पर पूर्ण हों, तीसरे चरण में जो सड़के बननी है, उनके समय पर डीपीआर प्रस्तुत कर कार्य कराये जायें। सभी सड़क निर्माण विभागों के अधिकारियों से कहा सड़कों की गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने कहा जब कार्य चलते हैं, तब इसकी सतत् मॉनीटरिंग की जायें। उन्होंने सभी सड़कों का सुधार तय करने के निर्देश दिेये। दमोह शहर की सभी सड़कों का सुधार त्वरित करने के निर्देश दिये। साथ ही प्रभारी मंत्री ने निर्माणाधीन गौशालाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी का कार्य दिसंबर माह में पूर्ण करा लिया जायें। वे और सभी जनप्रतिनिधि  लोकापर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर तरूण राठी ने पिछली जिला योजना समिति के पालन प्रतिवेदन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित मूंग- उड़द फसलों की राहत राशि का प्रथम चरण का वितरण आगामी दो दिन में शुरू कर दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने धान खरीदी के‍ संबंध में जानकारी दी। श्री राठी ने प्रधानमंत्री सड़कों के चौड़ीकरण में साढ़े 5 मीटर किये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को सहयोग करना होगा, अभी यह सड़के पौने 4 मीटर है। श्री  राठी ने कहा दमोह-सागर सड़क सुधार का काम शुरू हो गया है, शीघ्र ही दमोह-जबलपुर सड़क का काम सुधार शुरू हो जायेगा।  साथ ही अभाना और तेंदूखेड़ा मार्ग के संबंध में कहा कार्य शुरू हो गया है, तेजी लाने के निर्देश दिये गये है।
    विधायक राहुल सिंह ने कहा विभाग के उच्चाधिकारी सड़कों का  निरीक्षण करें उनकी गुणवत्ता खराब होने पर संबंधित एजेंसी के विरूद्ध कार्रवाही की जायें। श्री राहुल सिंह ने कहा सागर-दमोह सड़क का काम शुरू हो गया है, बाकी जगह भी हो जायें। उन्होंने दमोह शहर की सड़कों की मरम्मत कराये जाने की बात रखी। विधायक ने कहा पीडब्ल्लयू डी और नगरपालिका मिलकर तय कर लें और कार्य करवायें। श्री सिंह ने पारना और रोहणी जलाशय के बारे में बताया कि उनके टेण्डर हो गये है।
    विधायक जबेरा धर्मेन्द्र सिहं ने कहा डिफाल्टर किसानों को  भी समितियों के माध्यम से नगद खाद लेने की सुविधा दिलायी जायें। उन्होंने कहा तेजगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र बनकर तैयार है, को शुरू कराने की मांग की। श्री धर्मेन्द्र सिंह ने उड़द का लंबित भुगतान के संबंध में अपनी बात रखी। साथ ही क्षेत्र की अन्य समस्याओं को रखते हुए निदान करने की बात कही।
    विधायक पथरिया रामबाई गोविंद सिंह ने उर्वरक वितरण के संबंध में आ रही दिक्कतों से अवगत कराते हुए उसका निराकरण किये जाने की बात कही। श्रीमति सिंह ने खाद वितरण केन्द्रो का समय बढ़ाये जाने की बात कही और पूर्व का उड़द का लंबित भुगतान कराने की बात रखी। बटियागढ में स्वास्थ्य केन्द्र में सफाई और सुरक्षा कर्मी की व्यवस्था की बात रखी। विधायक श्रीमति सिंह ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी संवेदनशील मुख्यमंत्री है, प्रदेश और क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम कर रहे है।
    जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल और सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी ने भी क्षेत्र की समस्याओं पर अपनी बातें रखते हुए कार्रवाही की मांग की। बैठक में उप संचालक कृषि ने रबि फसलों के संबंध में विस्तार से बात रखी और बताया उत्पादन 10 प्रतिशत बढ़ाने की कार्य योजना है और जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। जिले में 4736 एमटी डबल लाक और 3756 एमटी उर्वरक सिंगल लाक केन्द्रों में उपलब्ध है। उन्होंने ऋण माफी के संबंध में विस्तार से अपनी बात रखी। इसीक्रम में अन्य विभागीय अधिकारियों ने विभाग की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, विधायक राहुल सिंह, विधायक रामबाई गोविंद सिंह, विधायक धर्मेन्द्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी और जिला योजना समिति के सम्मानीय सदस्य, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, वन मंडला अधिकारी  श्री पटैल, जिला अधिकारी मौजूद रहे।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...