जिला अभियोजन कार्यालय में संविधान दिवस मनाया एवं संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया
बुरहानपुर- मिडिया सेल प्रभारी श्री सुनील कुरील ने बताया कि, जिला अभियोजन कार्यालय बुरहानपुर में आज दिनांक 26-11-2019 को संविधान दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम में जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यापण कर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया और संविधान एवं उसके महत्व पर चर्चा की गयी । इस अवसर अभियोजन अधिकारीगण श्री रामलाल रंधावे, श्री प्रकाश सोलंकी, श्री सुनील करील, श्री रतन सिंह भंवर, श्री सुरेन्द्रसिंह वास्कले, श्री अनिलसिंह बघेल, एवं कर्मचारीगण श्री कपिल कोचले, श्री जितेन्द्र जायसवाल, श्री सुरेश जोशी सुश्री शेनु मोरे,श्री हिमांशु जैन, श्री जितेंद्र मोठिया,श्री अंकित चौहान, श्री सिताराम रावत उपस्थित रहे।