बुधवार, 27 नवंबर 2019

जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार का हुआ आयोजन

जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार का हुआ आयोजन
-
झाबुआ | 


 

    प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पशुपालन विभाग जिला झाबुआ द्वारा शासन की जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना के तहत् दस देशी गाय एवं दस भैंस की दुग्ध दोहन प्रतियोगिता का आयोजन जिला पॉलिक्लिनीक किशनपुरी झाबुआ पर दिनांक 27.11.2019 को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कान्तिलाल भूरिया विधायक झाबुआ, अध्यक्षता श्रीमती शान्ति जी - राजेश डामोर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि श्री निर्मलजी मेहता अध्यक्ष जिला कांग्रेस, श्री रूपसिंह डामोर अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति झाबुआ की गरीमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
      मुख्य अतिथि श्री कान्तिलालजी भूरिया द्वारा अपने उद्भोदन में उपस्थित समस्त पशुपालकों एवं कृषकों को पशुपालन विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकें।
       श्रीमती शान्तिजी- राजेश डामोर जिला पंचायत झाबुआ, श्री निर्मलजी मेहता, श्री रूपसिंह जी डामोर, श्री प्रकाशजी रांका आदि ने भी संबोधित किया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार, गौ-वंश एवं भैंस वंश को पृथक-पृथक से रूपये- 50,000/-, द्वितीय पुरस्कार गौ-वंश एवं भैंस वंश को पृथक-पृथक से रूपये- 25,000/- तथा तृतीय पुरस्कार रूपये- 15000- 5000 साथ ही सांत्वना पुरस्कार 07 गौ-वंशीय एवं 07 भैंस वंशीय पशुपालकों को रूपये- 5000 - 5000 प्रदाय किया गया।
विजेता पशुपालक - गौ-वंशीय (गाय) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय निम्न रहे-
प्रथम -रू. 50,000/-  श्री रामचन्द्र - कन्नु गारी ग्राम करड़ावद बड़ी विकासखण्ड- झाबुआ
द्वितीय-रू. 25,000/- श्रीमती यशोदाबाई - प्रवीण पाटीदार ग्राम अलस्याखेड़ी विकासखण्ड- पेटलावद
तृतीय-रू. 15,000/-  श्रीमती दीपिका - मनीष जोशी ग्राम बन विकासखण्ड- राणापुर
विजेता पशुपालक - भैंस-वंशीय (भैंस) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय निम्न रहे-
प्रथम -रू. 50,000/-  श्री पवन - बाबुलाल गुर्जर विकासखण्ड- पेटलावद
द्वितीय-रू. 25,000/-  श्री ओमप्रकाश - देवीलाल गुर्जर विकासखण्ड- पेटलावद
तृतीय-रू. 15,000/-  श्री नरेन्द - ललीत शंकर जोशी ग्राम बन विकासखण्ड- राणापुर
        सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर मॉ सरस्वती जी के फोटो पर माल्यार्पण किया गया। स्वागत भाषण उपसंचालक डॉ. विलसन डावर द्वारा दिया गया, कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र कुमार मेहता जी एवं डॉ. के.एल. डामोर द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन सिविल सर्जन डॉ. एस.के. धुरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं डॉ. अमित दोहरे, श्री अशोक जैन, श्री सांवलिया पंथी, श्री शम्भुसिंह डोडियार का सराहनीय योगदान रहा।
 



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...