सोमवार, 25 नवंबर 2019

जिला स्तरीय गुरु नानक देव खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई

जिला स्तरीय गुरु नानक देव खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई
-
अलिराजपुर | 


 

 

 




    खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिले में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय गुरु नानक देव जी प्रतियोगिता का आयोजन खेल परिसर अलीराजपुर में किया गया। इसमें बढ़-चढ़कर करीब 800 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा ने किया। इस अवसर पर जिला खेल एव  युवा कल्याण अधिकारी सुश्री संतरा निनामा एवं अन्य समस्त अधिकारी गणों उपस्थित थे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के प्रारंभ अवसर पर कबड्डी का फ्रेंडली मैच रखा गया तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री सुरेश चन्द्र वर्मा द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। यहां 10 खेलो में खिलाड़ियों ने भाग लिया। खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, हॉकी, कुश्ती, बैडमिंटन जो खिलाड़ी प्रथम आए हैं। जो संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में दिनांक 6 व 7 दिसंबर को संभागीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। संभाग लेवल प्रतियोगिता इंदौर में आयोजित होगी। संभाग इस प्रकार बाद में राज्य स्तरीय टीटी नगर भोपाल में आयोजित किया जाएगा। उसमें में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों टीम खेलो दलों को प्रथम एक लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार 50 हजार रूपये प्रदान किया जाएगा। प्रतिभा खोज प्रतिभा खोज के माध्यम से बेस्ट खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में समस्त जिले के पीटीआई यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसमें भूपेंद्र सिंह बघेल, अजय रिछारिया, पिंकेश वर्मा, श्याम सिंह डावर, दिनेश चंद्र मिश्रा, पंछी स्केल, सुनील गोयल, बीआरसी अविनाश वाघेला, दिलीप बघेल, कार सिंह सत्या, नीलोफर बिलवाल, आनंदी मोरे, ज्योति राजपूत रहा। अंत में आभार जिला खेल अधिकारी सुश्री निनामा ने माना।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...