जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित |
- |
आगर-मालवा | |
कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 06 दिसम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विशेष तौर से चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा समिति के सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए, जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये सक्रिय रहकर समिति के सदस्य आगे भी अपना सहयोग प्रदान करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में धारा 144 के तहत् पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश यथावत् रहेंगे। आदेशों का उल्लंघन करने पर दोषी मानते हुए कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधात्मक आदेशों का अलाउंसमेंट करवाया जाएगा। धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक आहुत कर उन्हें शांति कायम रखने की जिला प्रशासन की मंशा से अवगत कराया जाएगा। कलेक्टरने नगर पालिका सीएमओं को शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई निरंतर रखने तथा विद्युत विभाग के अधिकारी विद्युत व्यवस्था निर्बाध रखने हेतु निर्देश किया गया। बैठक को पुलिस अधीक्षक सविता सोहाने ने सम्बोधित किया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एनएस राजावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल, थाना प्रभारी आगर श्री अजित तिवारी, शांति समिति के सदस्य सर्व श्री बंसत गुप्ता, नजीर अहमद, जफर मुल्तानी, लालजीराम मालवीय, बाबूलाल बीजापारी, शहरी काजी सुसनेर, शहर काजी कानड़ सहित अन्य मौजूद रहें। |
शनिवार, 30 नवंबर 2019
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...