बुधवार, 13 नवंबर 2019

जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक संपन्न


बुरहानपुर  -निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम अनुसार विकासखण्ड बुरहानपुर एवं विकासखण्ड खकनार की पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची हेतु आज 13 नवम्बर, 2019 को समय प्रातः 11.00 बजे से कलेक्टोरेट सभागृह में जिला स्तरीय स्टेण्डिग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेष कुमार कौल द्वारा बताया गया कि नाम सम्मिलित करने के लिए प्रपत्र म्त्.1 परिवर्धन, म्त्.2 विलोपन, म्त्.3 संशोधन में आवेदन प्रस्तुत करेगे एवं अपील प्रस्तुत करने हेतु म्त्.4 में आवेदन प्रस्तुत करेगें। नाम दर्ज करने हेतु मतदाता की उम्र 01 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष होना चाहिए तथा आवेदन के साथ जन्म तारीख के उल्लेख के संबंध में एवं निवास के संबंध में प्रमाण आवश्यक है।
बैठक विकासखण्ड बुरहानपुर एवं विकासखण्ड खकनार की पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 13 नवम्बर, 2019 को ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन किया गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में दावें/आपत्तियॉं केन्द्रों पर प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा 13 नवम्बर, 2019 से 21 नवम्बर, 2019 के मध्य अपरान्ह 3.00 बजे तक दावें/आपत्ति प्राप्त किये जायेगे। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोमानुस टोप्पो, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहन सक्सेना सहित अन्य अधिकारी तथा राजनैतिक दलों के सदस्यगण उपस्थित रहे।  


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...