जिले के अनुसूचित जाति वर्ग शिक्षित बेरोजगारो को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण
बुरहानपुर - अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो ने यह जानकारी दी कि, प्रबंध संचालक म.प्र.अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल के निर्देषानुसार जिले के अनुसूचित जाति वर्ग षिक्षित बेरोजगारो को रोजगारोन्मुखी प्रषिक्षण हेतू मुख्यमंत्री कौषल उन्नयन प्रषिक्षण योजना अन्तर्गत निगम मुख्यालय भोपाल द्वारा चयनित संस्था शक्ति इंफो टेक प्रा.लि. के माध्यम से रिटेल सेल्स एसोसियट टेªड में लक्ष्य 100 प्राप्त हुए हैं।
इच्छुक आवेदक जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष हो, मुख्यमंत्री कौषल उन्नयन प्रषिक्षण योजनान्तर्गत सेल्स एसोसियट टेªड मे प्रषिक्षण प्राप्त करने हेतू सादे आवेदन-पत्र के साथ आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र में आवष्यक दस्तावेज के रूप में जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधारकार्ड एवं आवेदक के 3 पासपोर्ट साईज फोटो, बैंक खाता पासबुक एवं 8 वी उत्तीर्ण मार्कषीट सहित, कार्यालय जिला अंत्यावसायी बुरहानपुर में (जिला संयुक्त कार्यालय कक्ष क्र. 68) में दिनांक 05/12/19 तक कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र जमा करे। निर्धारित के तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जावेगें।