रविवार, 3 नवंबर 2019

जिंदगी से बगावत करूँ किसलिए..... मध्यप्रदेश लेखक संघ जिला इकाई हरदा की काव्य गोष्ठी सम्पन्न.......

जिंदगी से बगावत करूँ किसलिए.....
मध्यप्रदेश लेखक संघ जिला इकाई हरदा की काव्य गोष्ठी सम्पन्न.......


हरदा ।  काव्य गोष्ठी का आयोजन जिलाध्यक्ष जयकृष्ण चांडक के निवास पर ईद-दिवाली मिलन समारोह के रूप किया। जिसके आयोजक मो. शफी नादान थे। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार  राजेन्द्र वाराह ,  उपस्थित थे। गोष्ठी की अध्यक्षता  जयकृष्ण चांडक जी ने की। सरस्वती वंदना कपिल दुबे द्वारा प्रस्तुत की गई। देर रात तक हरदा व रहटगांव के साहित्यकारों ने अपने रचनाओं से रंग बिरंगी आतिशबाजी करके ईद दिवाली मिलन समारोह मनाया। जिसमे कवि पिकेश शर्मा ने मेरा अफसर मुझको अक्सर तंग करता है, कवि नारायण शर्मा ने खूबसूरत है आंखे तुम्हारी, तुम हो सबसे अलग सबसे न्यारी, कवि राजेन्द्र बाराह ने जिनकी मेहनत जिनकी पूजा जिनका था भगवान वतन, कहा गए मेरे भारत वासी जिनका था ईमान वतन, कवि जयकृष्ण चांडक जी ने खुद से कोई हिमाकत करूँ किसलिए, जिंदगी से बगावत करूँ किसलिए, कवि सावन सिटोके ने चलो आज धरती से सारा अंधकार हर ले, कवि त्रिलोक शर्मा ने काटो हाथ और जिव्हाए मन को काट नही सकते हो, कवि मो.तारीक रहमत फ़ायक़ी ने रूख पे आंचल को डाल कर चलना, अपना दामन संभाल कर चलना, जानने को यह वक्त की रफतार वक्त थोडा निकाल कर चलना, कवि बालमुकुंद ओझा ने कल्पना के आईने में शारदे मां, कवि रमेश भद्रावले ने गठबन्धन प्रकृति ने भी आदमी की तरह तोड़ दिया है, कवि प्रहलाद चौरे ने दीप की बात तो निराली है, दीप पंक्ति ही तो दीवाली है, कवि मंसूर अली जी ने चरागों को जलाना चाहता हूँ, कवि सलीम फ़राज़ ने हमदर्द मुफलिसी है गमों की नजर में हूं, रुसवाइयों के साथ तोहमतों के घर मे हूं, कवि रहमत फ़ायक़ी ने उन्हें फिर याद मेरी आ रही है,ये गंगा फिर उल्टी जा रही है, कवि मो शफीक नादान  ने जमीन पे चलके ही हमने उरूज़ पाया है ,किसी गरीब के दिल को नही दुखाया है, गोष्ठी का संचालन कर रहे श्री जी. आर.गौर ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मेरा देश महान, प्रदेश महान, प्रीत की रीत सिखाए रे, देशज गीत से समां बांधा, कपिल दुबे ने प्रियतम का आनन दिखता है मन के दर्पण में सुनाया।  योगेश दुबे  एवं  अशोक नेगी  ने सभी को शुभकामना संदेश दिया ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...