सोमवार, 25 नवंबर 2019

जूनियर स्टेट जूडो चैंपियनशिप में अमीषा काले का हुुआ चयन

 


जूनियर स्टेट जूडो चैंपियनशिप में अमीषा काले का हुुआ चयन



 


हरदा / टिमरनी जूनियर स्टेट जूडो चैंपियनशिप का आयोजन 24 नवंबर  2019  को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ जिसमें की 78 किलो वजन वर्ग भार में अमीषा पिता रूप काले टिमरनी का चयन हुआ था अमीषा ने अपने तीनों ही प्रतिद्वंदीओ को रिकॉर्ड टाइम में पटखनी देकर जूडो प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक अर्जित कर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया अब अमीषा  1 से 4  दिसंबर को लखनऊ में अपनी कला का प्रदर्शन करे गी  टिमरनी कराटे प्रशिक्षक रितेश तिवारी ने बताया अमीषा लगातार राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतते आ रही हैं जिसके कारण नगर समेत पूरे प्रदेश में जूडो खिलाड़ियों में हर्ष की लहर व्याप्त है अमीषा काले तिनका सामाजिक संस्थान टिमरनी की पहलवान है और भोपाल मध्य प्रदेश की टीम से खेल रही थी इस अवसर पर हरदा विधायक कमल पटेल भोपाल अकैडमी कोच अमित बिग किसन उइके भावना चोवे मना मंडलेकर अनीश कहार निशा राम कूचे अनिल मल्हारे नीलम रॉय मनीष भैसारे ने खिलाडीयो को बधाई दे कर उनके उज्वल  भविष्य की कामना की है


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...