कांग्रेस पार्षद दल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन मनाया
बुरहानपुर।नगर निगम में आज कांग्रेस पार्षद दल द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का जन्मदिन मनाया गया।
इस अवसर पर केक काट कर सभी ने उनके दीर्घायु होने की कामना की।जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने कहा कि जो कार्य पिछली सरकार 15 वर्षो में नही कर पाई केवल करने का सोचती रही उसे हमारे कमलनाथ जी ने एक वर्ष में पूरा कर मिसाल दी है,आमजन की सुविधाओं से सम्बंधित योजना चला कर आपने प्रदेश की जनता के लिए इतनी जनउपयोगी कार्य किये है कि आज उनके जन्मदिन पर पूरे प्रदेश की जनता उन्हें दिल से दुआएं दे रही है।
पूर्व विधायक हमीद काजी जी ने कहा कि ऐसे कार्यशील मुख्यमंत्री के लिए हम यही दुआ करते है कि आने वाले 20 सालों तक वे स्वस्थ रहते हुए प्रदेश की बागडोर संभालते हुए जनता की सेवा करते रहे।
इस अवसर पर किशोर महाजन, ईस्माइल अंसारी,अमर यादव,गौरी शर्मा,वाजिद ईकबाल,पार्षद गण डॉ. आरिफ बागवान,नईमुद्दीन जागीरदार, अहमद अंसारी,असलम अंसारी,अब्दुल्ला अंसारी,चुन्नू सेठ, सबदर दादा,सुरेश महाजन,रेहान शेख,सरिता भगत,जलील खान,अजय बालापुरकर,उबेदुल्ला,हमीद डायमंड,रश्मि शेख,नसीम शेख,तसनीम मर्चेंट,अनिल पासी,राजेश भगत ,दिनेश शर्मा,मोहम्मद मर्चेंट,आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता अजय उदासीन ने किया,आभार प्रतिपक्ष नेता अकील ओलिया ने माना।