बुधवार, 27 नवंबर 2019

कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 पंचायत सचिव निलंबित, 23 सचिव एवं 11 जीआरएस को शोकॉज नोटिस

कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 पंचायत सचिव निलंबित, 23 सचिव एवं 11 जीआरएस को शोकॉज नोटिस
-
बड़वानी |


 

 

 


   


    जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम ने विकासखंड सेंधवा के ग्राम पंचायतों की समीक्षा बैठक के दौरान कार्य में लापरवाही पाए जाने पर 4 पंचायत सचिव को जहां तत्काल  निलंबित कर दिया है। वही 23 पंचायत सचिव एवं 11 रोजगार सहायक को शोकॉज नोटिस जारी किया है। जिन कर्मियों को शोकॉज नोटिस मिला है उनके कार्य की एक सप्ताह पश्चात पुनः मूल्यांकन किया जाएगा। अगर इस दौरान भी उनकी प्रगति में वांछित परिणाम नहीं दिखाई देता तो इन्हें भी तत्काल निलंबित किया जाएगा।

यह पंचायत सचिव हुए निलंबित

        समीक्षा बैठक के दौरान ग्राम पंचायत मड़गांव के सचिव रामलाल डुडवे, चाचरियापाटी के सचिव दिनेश खरते, धावड़ा '' ध '' के सचिव राकेश सिंगोरिया, मोहनपुरा के सचिव परसराम सोलंकी को निलंबित किया गया है

इन पंचायत सचिवो को मिला शोकाज नोटिस

       समीक्षा बैठक के दौरान ग्राम पंचायत सचिव मोहनपड़ावा इमरान खान, पंचायत सचिव जामनिया श्रीमती शांता ठाकुर, पंचायत सचिव मोहनपुरा परसराम सोलंकी, पंचायत सचिव धावड़ा ध राकेश सिंगोरिया, पंचायत सचिव खोखरी नरसिंह ढोके, पंचायत सचिव हिंगवा अशोक ठाकरे, पंचायत सचिव कमोदवाड़ा च मंशाराम नार्वे, पंचायत सचिव खुरमाबाद नईम खान, पंचायत सचिव कमोदवाड़ा अभिषेक सोनी, पंचायत सचिव जामपाटी रामया पाटली, पंचायत सचिव घेघाव हिरालाल पाटील, पंचायत सचिव कड़वाझिरा राजू आर्य, पंचायत सचिव चिलारिया जांगलिया तरोले, पंचायत सचिव चाचरियापाटी दिनेश खरते, पंचायत सचिव जामटी रामलाल चौहान, पंचायत सचिव बिजापुरी बंटी निकुम, पंचायत सचिव सेवनिया मनोहर पाटील, पंचायत सचिव पांजरियाधाबा गुरलाल तरोले, पंचायत सचिव धावड़ा च शेरसिंह नरगावे, पंचायत सचिव जुलवानिया भायराम सोलंकी, पंचायत सचिव पांजरिया च मगन डुडवे, पंचायत सचिव अंजनगांव सुरपाल जाधव, पंचायत सचिव उमर्टी विजय आर्य को शोकाज नोटिस जारी किया गया है।

इन रोजगार सहायको को मिला शोकाज नोटिस

       समीक्षा बैठक के दौरान रोजगार सहायक ग्राम पंचायत खोखरी के काशीराम मेहता, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत   कमोद च के अमरसिंह खरते, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत   कमोदवाड़ा के रमेश भट्ट, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत जामपाटी के धरमसिंह, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत घेघाव के सुरेश पंवार, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत जामटी के कमल वास्कले, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बीजापुरी के रामलाल जाधव, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सेवनिया के मंशाराम सोलंकी, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मोहनपुरा के नरसिंह जाधव, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत उमर्टी के श्रीमती जानकी चौहान, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत वाक्या के पप्पू खरते को शोकाज नोटिस जारी किया गया है।   





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...