शनिवार, 2 नवंबर 2019

कार्य में लापरवाही बतरने पर जिला पंचायत सीईओ ने 12 फील्ड वर्करों का 2 दिवस का वेतन काटने के दिये निर्देश 

कार्य में लापरवाही बतरने पर जिला पंचायत सीईओ ने 12 फील्ड वर्करों का 2 दिवस का वेतन काटने के दिये निर्देश



बुरहानपुर  -प्रभारी नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  के निर्देशानुसार जिले में एसीडी अभियान के तहत फील्ड वर्कर की ड्यूटी लगाई गई थी। उक्त कार्य में लापरवाही बतरने पर जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहन सक्सेना ने 12 फील्ड वर्करों का 2 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये है। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामपुर की एएनएम श्रीमति सीमा द्विवेदी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फोफनार की एलएचव्ही श्रीमति उमा गोयल, उप स्वास्थ्य केन्द्र जसौंदी एएनएम श्रीमति निलेश्वरी चौहान, उप स्वास्थ्य केन्द्र जैनाबाद की एएनएम कु.रोशनी सोलंकी, उप स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंगपुरा एएनएम कु.कल्पना कनाडे़, उप स्वास्थ्य केन्द्र टिटगांवकला एएनएम श्रीमति ममला गढवाल, उप स्वास्थ्य केन्द्र वारोली एएनएम श्रीमति किरण भालेकर, उप स्वास्थ्य केन्द्र पांगरी एएनएम श्रीमति उषा चौधरी, उप स्वास्थ्य केन्द्र धावटी एएनएम श्रीमति शुधा मोरे, उप स्वास्थ्य केन्द्र सातोड एएनएम श्रीमति रूखमणी कोठारी, उप स्वास्थ्य केन्द्र एएनएम श्रीमति मंजुला खटारिया और डोईफोड़िया के सुपरवाईजर श्री रामप्रसाद कास्डेकर का 2 दिवस का वेतन काटने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये है। उन्होंने सख्त निर्देश दिये है कि उक्त अभियान के तहत शीघ्रता से लक्ष्यों की पूर्ति करना सुनिश्चित करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...