कई खाद-बीज दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण |
कारण बताओ नोटिस जारी |
जबलपुर | |
किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के कलेक्टर श्री भरत यादव के निर्देशानुसार आज सोमवार को कृषि विभाग के अमले ने पाटन एवं कुण्डम तथा बरेला क्षेत्र में खाद-बीज एवं कीटनाशक के कई विक्रय प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दस प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये। उप संचालक कृषि डॉ. एस.के. निगम के मुताबिक सोमवार को पाटन में अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ. इंदिरा त्रिपाठी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीकांत यादव द्वारा गणेश फर्टिलाईजर ट्रेडर्स पाटन एवं पचौरी कृषि केन्द्र पाटन के औचक निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर एवं कीटनाशक के प्रिंसिपल सर्टिफिकेट नहीं पाये जाने पर उर्वरक, कीटनाशक दवा एवं बीज के विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया एवं कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। दोनों प्रतिष्ठानों को तीन दिवस के अंदर नोटिस का जवाब देने के निर्देश दिये गये हैं तथा जवाब संतोषजनक नहीं होने पर लायसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी गई है। डॉ. निगम ने बताया कि आज कुण्डम विकासखण्ड के बघराजी में भी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एसके पिल्लई के नेतृत्व में चार दुकानों का निरीक्षण किया। जिसमें मेसर्स नवीन ट्रेडर्स, मेसर्स दिनेश ट्रेडर्स, मेसर्स नम्रता ट्रेडर्स तथा गुप्ता कृषि सेवा केन्द्र शामिल थे। इनमें दो दुकानों से उर्वरक नमूने व एक दुकान से कीटनाशक का नमूना लिया गया तथा गुप्ता कृषि सेवा केन्द्र को मूल्य सूची एवं स्कंध पटल नहीं पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। डॉ निगम के मुताबिक अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती प्रतिभा गौर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बीसी नामदेव, ग्राम कृषि विकास अधिकारी एनएल चौधरी तथा पीके श्रीवास्तव ने बरेला क्षेत्र की उमा ट्रेडर्स, शिवम् कृषि केन्द्र, चौरसिया कृषि केन्द्र तथा पटेल कृषि केन्द्र का भी आज सोमवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद, बीज एवं दवाओं के रिकार्ड संधारण नहीं किए जाने पर दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। |
सोमवार, 25 नवंबर 2019
कई खाद-बीज दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कारण बताओ नोटिस जारी
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...