कल निकलेगा ईद मिलादुन्नबी का जुलूस
खिरकिया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी नगर में धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर रविवार को दोपहर 2 बजे दरगाह वाली मस्जिद से जुलूस निकाला जाएगा। रज़ा मस्जिद सदर भीकू पटेल ने बताया कि जुलूस दरगाह मस्जिद से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए रज़ा मस्जिद पहुचेगा। जहाँ जुलूस का इस्तक़बाल भी किया जाएगा तथा वहाँ से वापस पॉवर हाऊस मार्ग होते हुए खेड़ीपुरा स्थित हुसैनी चौक पर समापन होगा। जुलूस में सुन्नी उलेमाओं एवं बच्चों के द्वारा नात, नज़्म पढ़ी जाएगी तथा पैग़म्बर मोहम्मद साहब की शान में बयान किए जाएंगे।