गुरुवार, 28 नवंबर 2019

कलस्टरों के ग्राम पंचायतों में जनमित्र शिविर 4 दिसम्बर को


कलस्टरों के ग्राम पंचायतों में जनमित्र शिविर 4 दिसम्बर को


बुरहानपुर - राज्य शासन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम ''आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम के मूल भावना के क्रियान्वयन हेतु नियमित ''जनमित्र'' शिविर का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत के एक निश्चित दिवस पर आयोजित किये जा रहे है। इसके तहत यह शिविर 4 दिसम्बर, 2019 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बुरहानपुर जनपद पंचायत के कलस्टर धुलकोट की ग्राम पंचायत हरदा जिसके कलस्टर प्रभारी श्री प्रभाकर कारकर सहायक विकास विस्तार अधिकारी, कलस्टर बोरीबुजुर्ग की ग्राम पंचायत धौण्ड जिसके प्रभारी श्री महेश भावसार सहायक विकास विस्तार अधिकारी, कलस्टर निम्बोला की ग्राम पंचायत खामला जिसके प्रभारी विनायक पाटील सहायक विकास विस्तार अधिकारी, कलस्टर दर्यापुरकलां की ग्राम पंचायत जैनाबाद, जिसके प्रभारी बिहारीलाल छत्रे पंचायत समन्वयक अधिकारी तथा कलस्टर नाचनखेड़ा की ग्राम पंचायत दापोरा जिसके प्रभारी रविन्द्र पाटील पंचायत समन्वयक अधिकारी और कलस्टर फोफनारकलां की ग्राम पंचायत भावसा में जिसके प्रभारी उपयंत्री श्री किशोर तायडे़ को बनाया है।    
इसी दिवस खकनार जनपद पंचायत के खकनार कलस्टर की निमंदड़ में 4 दिसम्बर, 2019 को जनमित्र शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसके कलस्टर प्रभारी सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री बिरेन्द्र सिंह, इसी दिन कलस्टर सिरपुर की ग्राम पंचायत लोखंडिया के प्रभारी जगमोहन बरिहा पंचायत समन्वयक अधिकारी, कलस्टर तुकईथड़ की ग्राम पंचायत मांजरोदखुर्द में प्रभारी अशोक शर्मा सहायक विकास विस्तार अधिकारी, कलस्टर देड़तलाई की ग्राम पंचायत साजनी में जिसके प्रभारी रामेश्वर पटेल पंचायत समन्वयक अधिकारी, कलस्टर परेठा जिसकी ग्राम पंचायत अमुल्लाकलां के प्रभारी रघुसिंह अचालिया पंचायत समन्वयक अधिकारी, सीवल कलस्टर में रहमानपुरा में जिसके प्रभारी श्री रविन्द्र पाटील और कलस्टर अम्बाड़ा की ग्राम पंचायत डवालीखुर्द जिसके प्रभारी ललित कुमार महालकरी सहायक विकास विस्तार अधिकारी होगें।
जनमित्र शिविर के सफल संचालन के लिए कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री राजेश कुमार कौल ने पंचायत स्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने निर्देशित किया है कि उक्त शिविरों में ग्रामीणजनों द्वारा बताई जा रही अपनी समस्याएँ को सुनेगे तथा उनका यथासंभव निराकरण करवाना सुनिश्चित करें


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...